नोटबंदी समेत 25 लंबित मामलों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई संवैधानिक बेंच, तेज होगी सुनवाई

in #miscellaneous2 years ago


सालों से लंबित पड़े कुछ अहम मामलों की जल्दी सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कमर कस ली है। दरअसल, कोर्ट ने नोटबंदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आरक्षण समेत 25 मामलों की जल्दी सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय संवैधानिक बेंच का गठन किया है। यह बेंच अगले सप्ताह से इन मामलों पर सुनवाई कर देगी। बता दें कि यह बेंच जस्टिस यूयू ललिल के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने के दो दिन बाद अपना काम शुरू करेगी।

Sort:  

क्या हाल भाई

Great news

Please like and follow