पडरी के विद्युत उपकेंद्र के जेई को वाराणसी के एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा

in #mirzapur2 years ago

IMG-20220714-WA0000.jpgएंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने मंगलवार को पड़री विद्युत उपकेंद्र के जेई को ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार आरोप है कि जुर्माने की राशि कम कराने के लिए रिपोर्ट लगाने के नाम पर जेई ने रिश्वत मांगी थी चुनार पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है चुनार के खरहवा जमती निवासी सुरेश कुमार सिंह आटा चक्की के लिए 10 जून को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था कनेक्शन देने के लिए 17 जून को उसे चुनार ऑफिस में बुलाया गया लेकिन कलेक्शन नहीं मिला इस दौरान छापेमारी में अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़े जाने पर सुरेश कुमार सिंह पर ₹50000 का जुर्माना लगाया गया जुर्माने की नोटिस मिलने के बाद सुरेश सिंह ने जेई से गुहार लगाई कि जुर्माने की रकम कुछ कम कर दी जाए लेकिन आरोप है कि जेई अजय कुमार दुबे ने जुर्माना राशि कम कराने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी सुरेश ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम वाराणसी को दे दी शिकायत पर टीम मंगलवार को पडरी विद्युत उपकेंद्र पर पहुंची टीम ने पड़री विद्युत उपकेंद्र के अजय कुमार दुबे को ₹20000 घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया इस पर कार्रवाई के लिए प्रशासन जुटी हुई है