गंगा के बढ़ते जलस्तर से एक दर्जन गांवों बाढ़ की चपेट में।

in #mirzapur2 years ago

IMG-20220828-WA0010.jpg
पड़री।गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर व दिन प्रतिदिन वृद्धि के चलते गंगा के तटवर्ती इलाके के ग्रामीण काफी सहमे व दहशत में है।जिससे लोगो को आने जाने के साथ ही साथ भोजन के भी लाले पड़ने लगे है।वैसे तो गंगा के बाढ़ के पानी से गंगा के तटवर्ती तथा उससे बेलवन नदी,कहुआ नदी,गुरखुली नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने से उसके किनारे भी बसे लोग घर छोड़ने को वेबस हो गए हैं।क्षेत्र के बेलवन ग्राम पंचायत के गढ़थौली,भईया राम का पूरा,सरैया,नान्हूपुर,बेदौली, कनौरा,धर्मदेवा,छितमपट्टी,सिंधोरा,कठिनई,आदि एक दर्जन से अधिक गाँवो के समीप पानी पहुँच चुका है जबकी सरैया ,गढ़थौली,भईया राम के पूरा आदि गाँव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर चुके है।।लेकिन बाढ़ के पानी के चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित है।जिससे जहरीले जंतु आदि गावो के तरफ बढ़ रहे है।