नकल गिरोह का भण्डाफोड़ 12 अभियुक्त गिरफ्तार

in #mirzapur2 years ago

Screenshot_2022-08-23-17-45-06-56.jpg
नकल गिरोह का भण्डाफोड़ 12 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस व अन्य उपकरण बरामद
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,लखनऊ द्वारा शासन से अनुमति के उपरान्त दिनांकः 21.08.2022 को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा-2019 का आयोजन किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में उक्त भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु जनपद में बनायें गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई थी । परीक्षा के दौरान राजस्थान इण्टर कॉलेज में परीक्षा दे रहे अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस एवं ब्लूटूथ से परीक्षा में सेंधमारी करते हुए पकड़ा गया । जिसके सम्बन्ध में प्रधानाचार्य राजस्थान इण्टर कॉलेज मीरजापुर-श्री अजय त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-146/2022 धारा 419,420 भादवि, 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा परीक्षा में सेंधमारी की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की टीमों को गठित कर इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले 11 अन्य अभियुक्तों को थाना को0कटरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।