मिर्जापुर में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

in #mirzapur2 years ago

मिर्ज़ापुर-आज दिनांक 24 अगस्त 2022 सायंकाल 4:00 बजे जिला पंचायत सभागार मिर्जापुर में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों Screenshot_20220824-234617_WhatsApp.jpgके साथ शहर में अतिक्रमण एवं आए दिन शहर के विभिन्न मार्गो पर लग रहे जाम व्यापारियों एवं आम नागरिकों के द्वारा कूड़ा करकट सड़कों पर नहीं फेंकने बल्कि दुकानों और घरों पर डस्टबिन रखने एवं ठेला खोमचा रेहड़ी पटरी के छोटे छोटे दुकानदारों के लिए वेडिंग जोन बनाने प्लास्टिक मुक्त शहर स्वच्छ
और सुंदर शहर बनाने पर एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया l
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियो से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकानो के सामने दुकाने के सामान को दुकान के अन्दर ही सीमित रखे बाहर पटरियो व सड़को पर सामान न रखा जाय। इसी प्रकार अपने दुकानो के सामने ठेला, खुमचे वालो को खड़ा न किया जाय ताकि जाम की स्थिति से छुटकारा पाया जा सकें। उन्होने कहा कि दुकानो के सामने यदि पार्किंग का स्थान नही है तो खाली स्थान पर पार्किंग कराया जाय। दुकान के सामने अवैध पार्किंग न होने दें। खाद्य सामाग्रियो की दुकानो के सामने डस्टबिन रखा जाय तथा ग्राहको से यह अनुरोध किया जाय कि दोना, गिलास आदि निष्प्रयोज्य सामान को डस्टबिन में ही डाले ताकि दुकान के आस पास गंदगी न फैलने पायें। प्रमुख बाजारो व चैराहो पर दुकानों के सामने गाड़ियो की पार्किंग होने से सड़को पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रहती हैं। प्रत्येक दशा में पार्किंग रोड को छोड़कर किया जाय या ऐसी जगह पार्किंग किया जाय सड़क को छोड़कर 10 फीट से अधिक स्थान हो। उन्होने यह भी कहा कि बड़े प्रतिष्ठान/दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के सामने सड़को पर ठेला व अन्य दुकान न लगने दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुकेरी बाजार की सड़को के किनारे के अलावा मध्य मे डिवाडर के दोनो तरफ भी सड़को पर अवैध अतिक्रमण कर काफी संख्या में दुकान लगायी जा रही है उन्होने सभी दुकानदारो से अपील करते हुये कहा कि सड़को से अतिक्रमण खाली कर कही उपयुक्त स्थान पर दुकान लगाये। एक सप्ताह के उपरान्त अभियान चलाकर सड़को पर से अतिक्रमण खाली कराया जायेगा तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः ठेला, पटरी, रेहड़ी दुकानदारो के द्वारा अपने मनमानी ढंग से सड़को पर ठेला खड़ा कर दिया जा रहा है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही, उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्री अंगद गुप्ता व क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़को पर ठेला, पटरी व रेहड़ी दुकानदारो के लिये वेडिंग जोन के लिये स्थान चिहिन्त कर पटरी/ठेला दुकानदारो को स्थान की उपलब्धतता के आधार पर आवंटन करते हुये शिफ्ट किया जाय, ताकि वे सड़को पर दुकानो को न लगाये। व्यापार मंडल के पदाधिकारियो से यह भी अपील करते हुये कहा कि प्रायः घरो अथवा दुकानो की सफाई के उपरान्त सड़को पर ही कूड़ा कचरा फेक दिया जाता है अतएव अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखकर कूड़ा कचरा को रखे ताकि नगर पालिका के सफाई कर्मियो के द्वारा उस कूड़ा कोे उठाया जा सके। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि नगर में सफाई के दृष्टिगत सफाई कर्मियो की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर सफाई कराते हुये कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी यातायात व ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा ई रिक्शा एवं आटो चालको की संख्या को पंजीकृत करते हुये उन्हे रूट चार्ट आवंटित किया जाय ताकि वे अपने निर्धारित मार्ग पर ही चल सकें। पार्किंग के लिये उपयुक्त स्थान को चिहिन्त करते हुये पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाय। उन्होने कहा कि नगर में भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक लगाया जाय। यह भी कहा कि लालगंज की तरफ से वाराणासी व राबर्टसंगज जाने वालो वाहनो बाईपास व फोरलेन की तरफ से भेजा जाय। नगर में रात्रि के समय निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत भारी वाहनो का प्रवेश की अनुमति दी जाय ताकि वे व्यापारियो के सामान को उतार सकें। नटवा रेलवे ब्रिज के पास पानी निकासी तथा गढ्ढो को मरम्मत के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कि सहयोग से नगर को साफ सुथरा व सुन्दर मीरजापुर बनाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियो से कहा कि अपने स्तर से सभी व्यापारियो को अवगत करा दे ताकि एक सप्ताह के अतिक्रम्रण अभियान चलाया जायेगा इसके बाद यदि अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पाया जाता है कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि होटल तथा मल्टी प्लैक्स दुकाने भी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा मोरंग, बालू गिट्टी के दुकानदार सड़को पर अतिक्रमण न करें।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष /नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी ने श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अतिक्रमण और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश का हृदय से स्वागत करते हुए व्यापार मंडल और व्यापारी समाज की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए अपने सुझाव में अनुरोध किया कि अतिक्रमण और जाम के पीछे केवल हमारा व्यापारी ही जिम्मेदार नहीं है इसके लिए मजबूत कार्य योजना बनाने की जरूरत है जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों में नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी एवं जिला प्रशासन को मिलकर स्थान को चिन्हित करते हुए विभिन्न बाजारों के पास फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर के लिए पार्किंग का स्थल निर्धारित करने की जरूरत है इसके लिए शहर के प्रमुख बाजारो एवं मार्ग में उपलब्ध तमाम जगहों को भी नोट कराया गया ई-रिक्शा और ऑटो वालों के लिए उपर्युक्त स्थान पर ऑटो स्टैंड बनाने एवं इन चालकों को सख्त निर्देश देने की आवश्यकता पर जोर दिया जहां संभव हो एकल मार्ग की घोषणा की जाए और उसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए l
श्री केसरी ने मिर्जापुर के सम्मानित व्यापारी एवं नागरिक बंधुओं से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि शहर और नगर मेरा है इसकी सुरक्षा संरक्षा सुंदरता सुगम यातायात हमारी भी जिम्मेदारी है हम इस मीटिंग के बाद अपने व्यापार मंडल की एक बैठक के माध्यम से अपने व्यापारी समाज एवं मिर्जापुर के सम्मानित नागरिक बंधुओं से निश्चित रूप से उपरोक्त बिंदुओं पर सचेत रहकर शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप अपने नागरिक धर्म का पालन करते हुए मिर्जापुर को एक आदर्श नगर स्थापित कराने का पूरा प्रयास करूंगा l
व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के द्वारा घंटाघर, बरिया घाट बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास, त्रिमुहानी राम लीला मैदान सहित कई स्थानो पर पार्किंग कराने का सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीर वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमान अरुण कुमार जी नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह जी क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रभात राय, ए0आर0टी0ओ0, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्री अंगद कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष एवं सराफा व्यापार मंडल के महामंत्री श्री शिव मुंद्रा वरिष्ठ जिला महामंत्री पेट्रोलियम एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी दवा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद द्विवेदी मंडल प्रभारी श्री अमित श्रीनेत कपड़ा व्यापार संघ से संजय कपूर नारायण जी अग्रवाल मोटर यूनियन के अध्यक्ष श्री बल्लू सरना ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से श्री सुनील सिंह दोना पत्तल व्यापार से श्री अभय केसरवानी इलेक्ट्रॉनिक व्यापार से श्री ध्रुव अग्रवाल ऑटोमोबाइल से श्री रेहान अहमद श्री अमित शुक्ला किराना व्यापार से श्री गोपाल केसरवानी मोबाइल व्यापार से श्री निर्मल केसरवानी मशीनरी व्यापार से श्री अमित केसरी रमेश केसरी जी उपस्थित रहें। जिला उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र अग्रहरि इलेक्ट्रॉनिक कांटा व्यापारी श्री नैन जायसवाल नगर मंत्री श्री अंकित अग्रहरि हेमंत सिंह अभय सिंह राजू लारा जफर इकबाल एवं कोतवाली कटरा कोतवाली शहर कोतवाली देहात कोतवाली विंध्याचल के प्रभारी निरीक्षक आदि उपस्थित रहे l
शत्रुघ्न केसरी
प्रांतीय उपाध्यक्ष /नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिर्जापुर