राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य चौपाल लगाकर सुनी समस्यायें

in #mirzapur2 years ago

राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य के द्वारा नरायनुपर ब्लाक में चैपाल लगाकर सुनी गई समस्यायेंScreenshot_20220804-174655_WhatsApp.jpg
प्राप्त 16 आवेदनों में से तीन का मौके पर निस्तारण शेष सम्बंधित अधिकारियों को पे्रषित
भ्रूण हत्या न करने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई
मिर्ज़ापुर महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती अनीता सिंह ने आज विकास खण्ड नारायनपुर में चैपाल लगाकर महिलाओं के समस्याओं को सुना गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। इस दौरान आई 16 शिकायतों में से 3 का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। श्रीमती सिंह ने महिलाओं से कुरीतियों के विरुद्ध खड़े होने की अपील करने के साथ ही आह्वान किया कि सकारात्मक सोच के साथ समाज को बदलने के लिए जुट जाए। जागरूकता के साथ सोच बदलने को कहा। मोदी योगी सरकार का नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। शिकायतों को उचित फोरम पर करने की सीख महिलाओं को दी। सभी को भ्रूण हत्या न करने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। बघेड़ी की रीना श्रीवास्तव ने रोजगार दिलाने, बरीजीवनपुर की रीना भारद्वाज ने पेयजल की समस्या, चुनार की सुलेखा श्रीवास्तव ने अतिक्रमण, जमालपुर की बिंदू सोनकर ने पति द्वारा मारपीट किए जाने और बिना तलाक के दूसरी शादी करने, चकईपुर की जीरा देवी ने बेटे बहु द्वारा घर से निकालने, रैपुरिया की अनीता देवी, गांगपुर की सपना आदि ने अपनी शिकायतें कीं। इसके पहले तहसीलदार नुपुर सिंह ने विभिन्न जानकारी दी। महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह, सीओ रामानंद राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे, बीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे