मिर्ज़ापुर-चोरी की घटनाओं को रोकथाम के लिए चला अभियान

in #mirzapur2 years ago

मिर्ज़ापुर

दिनांक-06.08.2022 श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवेश कुमार सिंह के निर्देशन मे उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव प्रभारी चौकी जीआरपी विन्ध्याचल मय हमराह हे0का0 मोहनलाल यादव, का0 संदीप कुमार यादव व का0 दिनेश कुमार आरपीएफ पोस्ट विन्ध्याचल के द्वारा रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल के प्लेटफार्म नं0- 2/3 पूर्वी छोर नाम पट्टिका के पास से दिनांक 06.08.2022 को समय 20.40 बजे 02 शातिर अभियुक्त 1. साधू सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी नचनियावीर विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र 35 वर्ष 2. जयशंकर बिन्द उर्फ प्रदुम पुत्र वंशीधर उर्फ जादू निवासी छोटकी महुवरिया थाना विन्ध्याचल मिर्जापुर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः अभियुक्त जयशंकर बिन्द उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 37/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित एक अदद मोबाइल 1+7 T IMEI नं0- 865839047808173, 865839047808163 व दूसरे बण्डल में अभि0 गण जयशंकर बिन्द व साधू सोनकर उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0-63/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित एक अदद मोबाइल रेडमी नोट 10- IMEI N0- 861823058562201, 861823058562219 तीसरे बण्डल में अभि0 गण जयशंकर बिन्द व साधू सोनकर उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 62/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित कुल 1900/- रूपये नगद (अभि0 साधू सोनकर के कब्जे से 1000/- रु व जयशंकर बिन्द के कब्जे से 900/- रूपये) एवं चौथे डिब्बे मे अभियुक्तगण जयशंकर बिन्द व साधू सोनकर उपरोक्त के कब्जे से बरामद 06 अदद चोरी की मोबाइल भिन्न–भिन्न कम्पनियों व रंग के अन्तर्गत धारा 411/414/413 भा0द0वि0 का बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण साधू सोनकर व जयशंकर बिन्द उर्फ प्रदुम उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओ में चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्त गण का नाम पता-
1. साधू सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी नचनियावीर विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र 35 वर्ष
2. जयशंकर बिन्द उर्फ प्रदुम पुत्र वंशीधर उर्फ जादू निवासी छोटकी महुवरिया थाना विन्ध्याचल मिर्जापुर उम्र 22 वर्ष
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं0 65/22 धारा 411/414/413 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
अनावरित अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 37/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  2. मु0अ0सं0 62/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  3. मु0अ0सं0 63/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
    माल बरामदगी का विवरण-
    अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः अभियुक्त जयशंकर बिन्द उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 37/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित एक अदद मोबाइल 1+7 T IMEI नं0- 865839047808173, 865839047808163 व दूसरे बण्डल में अभि0 गण जयशंकर बिन्द व साधू सोनकर उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0-63/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित एक अदद मोबाइल रेडमी नोट 10- IMEI N0- 861823058562201, 861823058562219 तीसरे बण्डल में अभि0 गण जयशंकर बिन्द व साधू सोनकर उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 62/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित कुल 1900/- रूपये नगद (अभि0 साधू सोनकर के कब्जे से 1000/- रु व जयशंकर बिन्द के कब्जे से 900/- रूपये) तथा एवं चौथे डिब्बे मे अभियुक्तगणों जयशंकर बिन्द व साधू सोनकर उपरोक्त के कब्जे से बरामद 06 अदद चोरी की मोबाइल भिन्न–भिन्न कम्पनियों व रंग के अन्तर्गत धारा 411/414/413 भा0द0वि0 का बरामद हुआ ।
    अपराधिक इतिहास-
  4. साधू सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी नचनियावीर विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र 35 वर्ष
  5. मु0अ0सं0- 257/08 धारा 308 भा0द0वि0 थाना थाना विन्ध्याचल
  6. मु0अ0सं0- 278/08 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना विन्ध्याचल
  7. मु0अ0सं0- 384/08 धारा 110 सीआरपीसी अधि0 थाना विन्ध्याचल
  8. मु0अ0सं0- 118/17 धारा 380 भा0द0वि0 थाना थाना विन्ध्याचल
  9. मु0अ0सं0- 230/17 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  10. मु0अ0सं0- 231/17 धारा 401 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  11. मु0अ0सं0- 232/17 घापा 41/411/413/414 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  12. मु0अ0सं0- 412/17 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  13. मु0अ0सं0- 419/17 धारा 401 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  14. मु0अ0सं0- 53/18 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  15. मु0अ0सं0- 56/18 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  16. मु0अ0सं0- 62/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी मिर्जापुर
  17. मु0अ0सं0- 63/18 धारा 401 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  18. मु0अ0सं0- 115/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी मिर्जापुर
  19. मु0अ0सं0- 62/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  20. मु0अ0सं0- 63/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  21. मु0अ0सं0- 65/22 धारा 411/414/413 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  22. जयशंकर बिन्द उर्फ प्रदुम पुत्र वंशीधर उर्फ जादू निवासी छोटकी महुवरिया थाना विन्ध्याचल मिर्जापुर उम्र 22 वर्ष
  23. मु0अ0सं0- 37/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  24. मु0अ0सं0- 62/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  25. मु0अ0सं0- 63/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
  26. मु0अ0सं0- 65/22 धारा 411/414/413 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
    बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 1,30,000/- रुपयेScreenshot_20220807-181858_WhatsApp.jpg
    अपराध करने की तरीका- रेलवे स्टेशन एव ट्रेनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के सामान की चोरी करना ।