जिले में संगठन को दुरुस्त करने के लिए बैठक

in #mirzapur2 years ago

Screenshot_20220807-181228_WhatsApp.jpg

जिले में संगठन को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले हूएं। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए।

मिर्जापुर- अपना दल एस की मासिक बैठक रविवार 7 अगस्त को जंगी रोड स्थित लोहंदी महाबीर, नाई समाज धर्मशाला, मीरजापुर में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव श्री रमाशंकर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि का० राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल व का० प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल सिंह पटेल जी उपस्थित रहें। संचालन का० युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने किया।
बैठक की मुख्य एजेंडा पिछले कार्यवाही की पुष्टि, सदस्यता अभियान, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी द्वारा लखनऊ कार्यालय से जारी आदेशों के बारे में बताना।
मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने कहा कि जिले में संगठन को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए की आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए सदस्यता अभियान चलाया जाए तथा बूथ स्तर पर गठन पर जोर दिया जाए। सदस्यता अभियान चलाए जाने हेतु कुछ पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया और अभियान चलाकर जोन, विधानसभाओं की कमेटियों का गठन किया जाएगा। अंत में राष्ट्रीय नेतृत्व का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं जो मुझे राष्ट्रीय महा सचिव के पद से नवाजा गया है। जिला अध्यक्ष श्री बिंद ने बताया कि प्रदेश के बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों को लोस चुनाव में शत-प्रतिशत परिणाम लाने का टॉस्क दिया है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय आशीष पटेल ने पार्टी की संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। तथा 2024 की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को 24 घंटे मेहनत करने का मंत्र दिया है उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में बृहद रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी की सदस्यता अभियान 12 अगस्त से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा इसके लिए मंडल वाइज प्रभारी नियुक्त हो गए हैं। तथा जिला अध्यक्ष सहायक प्रभारी के नियुक्ति जल्द हो जाएगी। इसी संस्था के आधार पर एवं पिछले उपलब्धि के आधार पर 16 सितंबर से 20 सितंबर तक जॉन अध्यक्षों एवं 25 सितंबर से 30 सितंबर तक विधानसभा अध्यक्षों का चुनाव होगा। आज के मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर पटेल जी को राष्ट्रीय महासचिव की नई जिम्मेदारी मिलने पर जिला इकाई संगठन के सभी लोगों ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।बैठक के दौरान का० प्रदेश सचिव आनंद सिंह, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव किसान मंच रामसमुझ सिंह, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अवधेश पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक पटेल, हेमंत बिंद, धनंजय सिंह, शंकर सिंह चौहान, विजय शंकर केसरी, श्रीमति नमिता केसरवानी, श्रीमती पूनम सिंह, इंद्रेश बहादुर सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, गोपाल दास शर्मा, रतन जायसवाल, हीरामणि बिंद, संदीप पटेल, सुरेश चंद बिंद, धनंजय सिंह, लोकगीत गायक राजाराम पाल, कैलाशनाथ सोनकर, हर्षित सिंह, श्याम कुमार दुबे, लालजी सिंह, इंद्र कुमार चौहान, दयाशंकर मिश्र, जयदेव सिंह, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, अवधेश पाल, कृष्ण चंद्र पाल, उमाकांत यादव, धर्मेंद्र सिंह पटेल, सुनील कुमार पटेल, दिनेश कुमार सिंह, संदीप सिंह पटेल, हीरालाल विश्वकर्मा, स्वामी ओम प्रकाश, जय शंकर पटेल, डॉक्टर चेत नारायण सिंह, हरिओम पटेल, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी, आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।