अभियान में 23 साल बाद राजस्व रिकॉर्ड में सही हुआ पिता का नाम

in #mirzapur2 years ago

नगर. ग्राम पंचायत रसिया के भारत निर्माण राजीव सेवा केंद्र पर प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में किया गया.
शिविर के दौरान 23 साल से राजस्व रिकॉर्ड में अपने पिता के नाम को सही कराने के लिये चक्कर काट काट कर थक चुके एक किसान का नाम रिकॉर्ड में सही किया गया. गिरदावर सुशील प्रधान ने बताया कि गांव पूंछरी निवासी पप्पू पुत्र भगवान सिंह ने शिविर के दौरान एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर राजस्व रिकॉर्ड में उसके दादा का नाम बटेरी की जगह केहरी गलत दर्ज होना बताया और उसने कहा कि वह पिछले 23 सालों से शुद्धि कराने के लिये चक्कर काट रहे है. लेकिन नाम शुध्द नही हो पाया है. गलत नाम दर्ज हो जाने के कारण किसान को किसी तरह की योजना का कोई लाभ नही मिल या रहा है. इस पर एसडीएम ने तहसीलदार भारतभूषण दीक्षित को रिकॉर्ड की जांच करने के बाद हल्का पटवारी पवन शर्मा ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिस पर तहसीलदार ने पीड़ित के राजस्व रिकॉर्ड में सही नाम दर्ज किया. तथा एसडीएम ने नामांतरण की नकल पत्र सौंप दिया. 23 साल बाद शुध्द हुए नाम से किसान खुश नजर आया. शिविर के दौरान बंटवारे, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं के समाधान भी मौके ओर किया गया. इस दौरान उपखण्ड स्तर के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.