मिर्ज़ापुर: दबंगों ने खेत में हरी सब्जी की फसल को ट्रैक्टर से रौंदा

in #mirzapur2 years ago

मीरजापुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद भी विवादों के समाधान एवं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के बजाय पुलिस का लचर रवैया विवादों को गहराने में सहायक साबित हो रहा है। देखा जाए तो इस मामले में जिले की लालगंज कोतवाली पुलिस सबसे अव्वल साबित हो रही है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोलकम गांव का है, जहां गांव निवासी पंचम पटेल की कृषि योग्य भूमि है जिस पर वह साग सब्जी की खेती कर अपने और अपने परिवार का जिविकोपार्जन करते हैं। आरोप है कि उन्होंने अपनी कृषि योग्य भूमि में लौकी, मूली, बोढ़ा इत्यादि साग सब्जी की खेती करने के साथ-साथ धान की नर्सरी डाल रखा है। 9 जुलाई को सायंकाल तकरीबन 5 बजे उनके पाटीदारों ने जबरिया ट्रैक्टर ले जाकर उनकी बोई हुई फसल को जोतने के साथ पूरी तरह से उजाड़ कर नष्ट कर दिया। इसमें जहां उन्हें तकरीबन तीन लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं आरोप है कि सब्जी की खेती में ट्रैक्टर चलने की जानकारी होने पर जब घर पर मौजूद उनकी पत्नी ने मौके पर जाकर विरोध किया तो सभी लोग एक राय होकर लाठी डंडे से उनकी पत्नी को मारने पीटने लगे थे। चीख पुकार सुनकर जब उनका लड़का मौके पर पहुंचा और तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी तो सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने आंखों से नष्ट हुई फसलों का और मौके का मंजर देखा, लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पांव लौट गए। किसान ने बकायदा इसकी शिकायत लालगंज कोतवाली पुलिस और पुलिस चौकी दुबार को भी देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस मामले में आज तक कोई तहरीर दर्ज नहीं की गई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद बने हुए हैं और वह उन्हें जान माल की धमकियां देते फिर रहे हैं। किसान का आरोप है कि उसके पाटीदार काफी सरहंग किस्म के और पैसे से मजबूत लोग हैं, जो साम, दाम, दंड भेद का प्रयोग करते हुए उनके विरुद्ध किसी भी स्तर तक जा सकते हैं ऐसी आशंका जताते हुए पीड़ित किसान ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है।