मीरजापुर:बैंक परिसर में हुआ वृहद वृक्षारोपण

in #mirzapur2 years ago

मीरजापुर। शुक्रवार को स्टेट बैंक लालगंज के परिसर में बैंक दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ अतिथियों ने विचार रखा। कहा कि वृक्षारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है क्योंकि पेड़ पर्यावरण की सबसे बड़े पहरेदार हैं। मुख्य अतिथि बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ धर्मजीत सिंह वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर बताया कि बदलते वातावरण को वृक्षारोपण करके नियंत्रित करने का काम किया जा सकता है। ऐसे कार्य में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। इंडियन बैंक के प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने कहां की वृक्षारोपण का कार्य भविष्य के पर्यावरण को सुरक्षित रखने का काम है। पेड़ों को सुरक्षित और विकसित करने में जागरूक नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक एसबीआई के प्रबंधक धनंजय पांडे ने कहा कि प्रत्येक क्षण पेड़ की भूमिका मानव समाज की सुरक्षा के लिए बनी हुई है। इसीलिए पेड़ है तो जीवन है कि मान्यता पर्यावरणविद वैज्ञानिकों ने घोषित कर रखा है। उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी कर्मचारी वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपना संकल्प बैंक दिवस पर व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्पित श्रीवास्तव, किसान साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष विपिन मिश्रा, दिलीप आदि मौजूद रहे।