विंध्याचल देवी धाम सुरक्षा में लगे वर्दीधारी जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

in #mirzapur2 years ago

संतोष देव गिरी....IMG-20220729-WA0045.jpg
मिर्जापुर. अक्सर वर्दीधारी यानि पुलिस के प्रति लोगों के मन में नकारात्मक भाव ही होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वाक्या सामने आ जाते हैं जिन्हें दे बरबस ही सकारात्मक सोचने की प्रेरणा मिलती है. कुछ ऐसा ही वाकया मां विंध्यवासिनी देवी धाम में धाम सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी के कार्यों को देख कर जागृत हुई है. जिसकी ना केवल सर्वत्र चर्चा हो रही है, बल्कि लोगों में कहते सुना जा रहा है कि काश! हर पुलिसकर्मी कुछ ऐसा ही सोच और विचार रखता तो वर्दी के प्रति लोगों में नफरत के बजाय सम्मान का भाव चहूंओर नजर आता. दरअसल हुआ यह कि शुक्रवार 29 जुलाई 2022 को अन्य दिनों की भांति इस दिन भी देवी धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. आसपास के जनपदों सहित देश के कोने-कोने से मां विंध्यवासिनी के दीदार के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन आए हुए थे. इसी दौरान मां विंध्यवासिनी दरबार के गर्भ गृह में दर्शन के दौरान एक महिला दर्शनार्थी का बटुवा (पर्स) गिर गया था. जिसको लेकर वह महिला दर्शनार्थी काफी परेशान हो उठी थी. इसी बीच उक्त गिरा हुआ पर्स जिसमे नगदी आदि भी रहा पर धाम सुरक्षा में लगे पुलिस जवान मुरली श्याम तिवारी की नजर पड़ गई. जिन्होंने उक्त महिला दर्शनार्थी के बारे में जानकारी होने पर उक्त पर्स और पैसा उसको सुरक्षित वापस किया. जिसे प्राप्त कर महिला दर्शनार्थी ने ना केवल उनके प्रति आभार प्रकट किया, बल्कि धाम सुरक्षा में लगे सभी पुलिस जवानों के प्रति संतोष का भाव प्रकट करते हुए वह मां विंध्यवासिनी का विधिपूर्वक दर्शन पूजन कर वापस लौट गई. इस कार्य की ना केवल पूरे दिन चर्चा होती रही है, बल्कि लोगों द्वारा इसकी सर्वत्र चर्चा और प्रशंसा भी होती रही है. गौरतलब हो कि वर्दीधारी जवान मुरली श्याम तिवारी मृदुलभाषी स्वभाव के होने के साथ-साथ एक ईमानदार और सभी के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं. जिनकी जहां-जहां भी तैनाती रही है वहां वह अपनी सेवा भरे कार्यों और ईमानदारी के लिए सुर्खियों में रहे हैं.