मीरजापुर.राजगढ़ ब्लाक प्रमुख ने अमृत सरोवर योजना की उपयोगिता बताइए

in #mirzapur2 years ago

Screenshot_20220726-153936_Video trimmer.jpgमीरजापुर। जिले के विकास खण्ड राजगढ़ में अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह ने अमृत सरोवर अभियान योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मनरेगा डीसी मोहम्मद नफीस, एसीएमओ डीके चौधरी, खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने संयुक्त रूप से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत में एक तालाब बनाया जाएगा जिसका नाम अमृत सरोवर रखा गया है। अमृत सरोवर का मतलब उस तालाब के चारों तरफ हरे भरे पौधे, बैठने के लिए व्यवस्थाएं, वातावरण शुद्ध मिले तथा मुख्य उद्देश्य है कि सूखा रहित क्षेत्र इस योजना को वरीयता दी जाए। तालाब में हमेशा पानी भरा रहे, जिससे पानी की समस्या, सूखे की किल्लत होती है वह ना हो सके। बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अमृत सरोवर जो भी हैं उनका कार्यक्रम 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया जाएगा। एक भव्य रूप का कार्यक्रम दिखाई दे। एसीएमओ बीके चौधरी ने कहा कि जो 18 प्लस है वह व्यक्ति खुद कोविड-19 की तीसरी डोज लें और लोगों को जागरूक करें। ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। कार्यक्रम में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य काफी मात्रा में उपस्थित रहे।