गांधी जयंती के अवसर पर होमगार्ड विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण का आयोजन

in #mirzapur2 years ago (edited)

IMG-20220926-WA0034.jpg

  • मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने गांधी जंयती के अवसर पर अमृत सरोवर तालाब पर किया वृक्षारोपण।
    नित्यवार्ता डेस्क :
    मीरजापुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जंयती के अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्ड के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्राम अघवार मे पहुॅचकर निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर मंडलीय होमगार्ड कमाडेंट सुधाकराचार्य पाण्डेय, जिला होमगार्ड कमांटेड बी0के0 सिंह एवं सुप्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती संजू सिंह भी उपस्थित रही। जिला होमगार्ड कमाडेट ने आयुक्त व जिलाधिकारी का स्वागत करते हुये बताया कि जिला होमगार्ड कार्यालय के द्वारा पिछले 15 दिवसों से जल संचयन अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। जिसका समापन आज मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। उन्होने ने बताया कि गांधी जंयती के अवसर पर आज 300 पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा दो हजार पौधों को ग्रामीणों में वितरण भी किया गया। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर अमृत सरोवर तालाब में मछली के बच्चो को भी छोड़ा गया। आयुक्त व जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी चित्र पर माल्यार्पण कर उपथित ग्रामीणो को उनके जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुये जानकारी दी। इस अवसर पर लोकगायिका संजू सिंह के द्वारा वृक्ष के महत्व के बारे में अपने गीत के माध्यम से लोगो को जानकारी दी। उन्होने सुनाया कि आओ मिलकर पेड़ लगाये धरती पर हरियाली लाये..। तथा कंकण-कंकण शंकर लागे जल अमृत की धारा..। मेरा भारत है दुनिया में प्यारा तथा निमिया के पेड़ जनि कटवहिया मोरे बाबा, निमिया चिरैया के बसेरा सहित कई गीत सुनाये गये जिसका लोगो के द्वारा प्रशंसा की गयी।