जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन योजना अभियान ‘‘हमारी योजना हमारा विकास’’ की बैठक सम्पन्न

in #mirzapur2 years ago

IMG-20221011-WA0371.jpg
नित्यवार्ता डेस्क :
मीरजापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन योजना अभियान ‘‘हमारी योजना हमारा विकास’’ दिनांक 02 अक्टूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक ग्राम पंचायत विकास योजना की जनपद स्तर पर जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। इस अभियान के अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की दो बैठकों का अनिवार्य रूप से आयोजन किया जाना, ग्राम सभा की बैठक में गत वर्ष मिशन अन्त्योदय सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण, वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण दिया जाना। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गत वर्ष की भांति भी इस वर्ष ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करते समय ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी की उपस्थिति दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 के मध्य होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया किया जाए जिसमें आवश्यकता एवं समस्याओं का उचित आकलन किया जा सके। जिला पंचायत राज अधिकारी, द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अंतिम रूप से अनुमोदित ग्राम पंचायतों की कार्य योजना को दिनांक 31 जनवरी, 2023, क्षेत्र पंचायतों की कार्य योजना पर विचार-विमर्श उपरांत क्षेत्र पंचायत योजना समिति से अनुमोदित कार्य योजना को जनवरी, 2023 तक एवं जिला पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना को मार्च 2023, तक ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह सिसौदिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकरी राजेश सोनकर, जिला समन्वयक एवं जिला परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।