स्वामी दक्षिणामूर्ति द्वारा लिखित तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन

in #mirzapur2 years ago

IMG-20220714-WA0235.jpg

  • स्वामी दक्षिणामूर्ति के निर्माणाधीन समाधि स्थल पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला देर रात तक।
  • सभी अतिथियों ने किया वृक्षारोपण।
    नित्यवार्ता डेस्क :
    मीरजापुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मीरजापुर और स्वामी दक्षिणामूर्ति स्पिरिचुअल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चड़ैचा ग्राम में गंगा तट पर निर्माणाधीन समाधि स्थल पर गुरुपूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी, वृक्षारोपण, पुस्तक विमोचन व सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण के बाद स्वामी दक्षिणामूर्ति द्वारा लिखित पुस्तक "योग - योगसूत्र व गीता" और "कम्यूनियन विथ कृष्णा" पुस्तक का विमोचन किया गया। साथ ही स्वामी दक्षिणामूर्ति द्वारा लिखित "रेज ऑफ लाइट" का आनंद संधिदूत द्वारा किए गए हिंदी भावानुवाद "रोशनी के द्वीप" का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजपति ओझा ने कहा कि ये पुस्तकें हम सभी के लिए जीवनोपयोगी हैं। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा (सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, मध्य रेलवे) ने कहा की इन पुस्तकों में स्वामी दक्षिणामूर्ति जी ने आध्यात्म और जीवन से जुड़ी सच्चाइयों को लिखा है। विशिष्ट अतिथि उदय नारायण ने स्वामी दक्षिणामूर्ति के विचारों और उनके दर्शन से सभी को अवगत कराया। मुख्य वक्ता आनंद अमित ने कहा स्वामी दक्षिणामूर्ति एक विद्वान संत थे और उन्होंने अपनी पुस्तकों में जीवनदर्शन को समझाया है। कार्यक्रम का संचालन अजय पाण्डेय राजन ने कुशलतापूर्वक किया और स्वामी जी से जुड़ी कई घटनाओं के बारे में लोगों को बताया। इस अवसर पर शक्ति कुमार पांडेय, उमाशंकर मिश्रा, चड़ईचा के ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, दिल्ली से पधारे उद्यान विशेषज्ञ शिव दर्शन द्विवेदी आदि अनेकों विद्वान जन और स्वामी दक्षिणामूर्ति के अनुयाई उपस्थित रहे। रात में आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी में आनन्द 'संधिदूत' द्वारा नई प्रकाशित पुस्तक "योग, योगसूत्र और गीता" का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विशेष सचिव यातायात डा० अखिलेश मिश्र, और विशिष्ट अतिथि के रूप में कनाडा में विवेकानन्द केन्द्र के प्रमुख स्वामी डा० सत्य प्रकाश और यूनिवर्सल बुक स्टोर्स के प्रोप्राइटर गौरव प्रकाश और "स्वामी दक्षिणामूर्ति स्पिरिचुअल ट्रस्ट" के प्रमुख उदय नारायण तिवारी उपस्थित रहे।