मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो के विरुद्ध की गई कार्रवाई

in #mirzapur2 years ago

IMG-20220926-WA0034.jpg

  • प्रधानमंत्री आवास में गलत रिपोर्टिंग करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलम्बित।
  • दूसरे दोषी ग्राम पंचायत सचिव की एक अस्थायी वेतन वृद्धि रोकते हुये परिनिन्दा की प्रविष्टि।
    नित्यवार्ता डेस्क :
    मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास खण्ड हलिया के ग्राम पंचायत मतवार का निरीक्षण किया गया। प्राप्त शिकायतों के क्रम में निरीक्षण में पाया गया कि विगत वर्षों के कई आवास अधूरे हैं तथा इन आवासों को आवास की वेबसाइट पर पूर्ण प्रदर्शित किया गया है। ग्राम पंचायत में वर्ष 2021-22 में कुल 69 आवास आवंटित किये थे, जिसके सापेक्ष 18 आवास अपूर्ण पाये गये निर्माण की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए सभी आवास 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में 02 लाभार्थियों का आवास 05 फीट दिवाल तक बना पाया गया तथा 01 लाभार्थी का आवास नीव स्तर तक निर्मित है जिसकी पूर्णता का जीओ टैग भी कर दिया गया। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2019-20 2020-21 एवं 2021-22 में प्राप्त आवासों का सत्यापन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह भी निर्देशित किया गया कि सत्यापन में जो भी आवास अपूर्ण पाये गये अथवा अपूर्ण आवासों को पूर्णता का जीओ टैग कर दिया गया हो, तद्समय कार्यरत सम्बन्धित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारण कर आख्या प्रस्तुत की जाय। आवास निर्माण अपूर्ण रहने के बावजूद भी आवास पोर्टल पर पूर्णता की सूचना अंकित किये जाने के सम्बन्ध में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मीरजापुर से वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक प्रधानमंत्री आवास योजनातंर्गत ग्राम पंचायत मतवार में आवंटित आवासों की सूची प्राप्त की गयी और ब्लाक समन्वयक (एस0बी0एम0) को आवास की सूची एवं फोटोग्राफ सहित स्थलीय सत्यापन कर आख्या मांगी गयी। ब्लाक समन्वयक (एस0बी0एम0) द्वारा प्रेषित सत्यापन आख्या में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2016-17 में आवंटित लक्ष्य 21 के सापेक्ष 07 पूर्ण वर्ष 2017- 18 में 12 के सापेक्ष 02 पूर्ण 2020-21 में 53 के सापेक्ष 37 पूर्ण 2021-22 में 69 के सापेक्ष 06 पूर्ण एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 12 के सापेक्ष शून्य आवास पूर्ण है। इस प्रकार ग्राम पंचायत मतवार में आवंटित कुल 171 आवास के सापेक्ष 56 पूर्ण एवं 115 अपूर्ण है किन्तु ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वेबसाइट पर शत-प्रतिशत आवास की पूर्णता दर्ज की गयी है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास पूर्णता की फर्जी रिपोर्टिंग करने, आवास निर्माण की प्रगति शत-प्रतिशत न कराने के सम्बन्ध में तात्कालीक दोषी ग्राम पंचायत सचिव विजय पाल मिश्र, ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। उक्त निलम्बित कर्मचारी को विकास खण्ड छानबे से सम्बद्ध करते हुये खण्ड विकास अधिकारी छानवे, मीरजापुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जो नियमानुसार एक माह में जांच पूर्ण कर आख्या उपलब्ध करायेगें। उक्त के साथ ही दोषी ग्राम पंचायत सचिव शिवशंकर सिंह की एक अस्थायी वेतन वृद्धि राकते हुये परिनिन्दा की प्रविष्टि प्रदान किया गया है तथा निर्देशित किया गया कि आवास निर्माण की प्रगति शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।