अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा केन्द्रो का किया गया निरीक्षण

in #mirzapur2 years ago

IMG-20221015-WA0394.jpg

  • शुचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का केन्द्राध्यक्षों को निर्देश।
    नित्यवार्ता डेस्क :
    मीरजापुर। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा 2022 (पी0ई0टी0) को शुचितापूर्ण, नकल विहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र के द्वारा केन्द्रो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान जे0एस0 जुबली इंटर कालेज में पहुॅचकर कई कक्षों का निरीक्षण किया गया। तदुपरान्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी से व्यवस्थाओं के बारें में विधिवत जानकारी ली गयी। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर 532 परीक्षार्थियों को आवंटित किया गया था जिसमें 34 अनुपस्थित हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी राजकीय इंटर कालेज (जी0आई0सी0) महुवरिया में बनाये गये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस कालेज में 384 आवंटित छात्रो के सापेक्ष 262 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुये हैं। जिलाधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान जी0डी0 बिन्नानी डिग्री कालेज में स्थापित परीक्षा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया जहाॅ पर प्रधानाचार्य व केन्द्रव्यपस्थाक द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्र पर आवंटित 480 छात्रो के सापेक्ष 340 छात्र उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको व प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाय किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरा व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रारम्भिक आर्हता परीक्षा 2022 के लिये जनपद के 15 परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम पाली में 6672 पंजीकृत परीक्षार्थियो के सापेक्ष 4615 उपस्थित एवं 2057 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 6672 पंजीकृत परीक्षार्थियो के सापेक्ष 4662 उपस्थित एवं 2010 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उन्होने बताया कि जनपद में दोनो के पालियो की परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी।