जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

in #mirzapur2 years ago

IMG-20221015-WA0240.jpg

  • जिलाधिकारी की नई पहल, अब कुर्सियों पर बैठकर फरियादी सुनायेंगे अपनी समस्याए, जिलाधिकारी ने फरियादी को अपनी बात सुनाने के लिये लगायी गयी कुर्सी।
  • गलत रिपोर्टिंग पर होगी कार्यवाही।
    नित्यवार्ता डेस्क :
    मीरजापुर। शासन की मंशानुरूप दुरस्थ ग्रामों में निवास कर रहे व्यक्तियो को अपनी समस्याओं के लिये जिला मुख्यालय पर भाग दौड़ न करके तहसील मुख्यालय पर ही न्याय दिलाने के दृष्टिगत जनपद के सभी तहसीलों में जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने स्वयं उपस्थित होकर तहसील दिवस में पहुॅचने वाले फरियादियो की जन समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष तहसील सदर में 120 फरियादियो के द्वारा अपनी समस्याओं को अवगत कराया गया जिसमें से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करते हुये शेष को सम्बन्धित अधिकारियों को समय सीमा व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये प्रेषित किया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी के द्वारा नई पहल करते हुये अपने सामने कुर्सी लगवायी गयी जिस पर फरियादी बैठकर अपनी समस्याओं को सुनायेगा। जिलाधिकारी आने वाले फरियादियों को अपने सामने कुर्सी पर बैठाकर गम्भीरता पूर्वक उनकी बातो को सुना गया जिसकी फरियादियो के द्वारा सराहना की गयी। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी बिचैलिये के माध्यम से न आकर फरियादी अपने प्रार्थना पत्र लेकर निडर होकर स्वयं आये तथा अपनी बातो को अधिकारियो को बताये उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश मामले पैमाइश, चकरोड कब्जा, पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा से सम्बन्धित मामलें प्राप्त हो रहें है यह भी देखा गया कि ऐसे प्रार्थना पत्र भी प्राप्त हुये है जिनका पूर्व में गुणवत्तापरक निस्तारण नही किया गया हैं। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग के कार्य, राजस्व कर्मियो व अधिकारियो के द्वारा पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाय। किसी भी स्तर पर गलत रिपोर्टिग पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि पैमाइश चक रोड कब्जा, पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा अव अन्य तरीके के राजस्व मामलो को खाली कराना राजस्व विभाग की जिम्मेदारी हैं। जिलाधिकारी ने विकास से सम्बन्धित अधिकारियो से भी कहा कि पूरे देश में अधिकारी वर्ग के लोगो को अच्छे वर्ग/समाज के रूप में मानते हुये लोग न्याय की उम्मीद से आते है अतएव हम सभी का कर्तव्य है कि आने वाले लोगो के बातो को भली भाति सुना जाय तथा निष्पक्ष रूप से उसका निस्तारण किया जाय ताकि उसे न्याय मिल सकें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस एक ऐसा फोरम है जहाॅ पर फरियादियो से सीधे मिलने व बात करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुये सही के साथ खड़े रहें ताकि गलत करने वालो पर कार्यवाही हो सकें। धारा-24 के सम्बन्ध में प्राप्त कई प्रार्थना पत्रों पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खेतो मे खड़े फसल के कटने के बाद अभियान चलाकर लम्बित धारा-24 के सभी मामलों का निस्तारण किया जाय। खाद्य एवं रसद विभाग के का निर्देशित किया गया कि योजनाओं की ऐसे कार्य जिन्हे पोर्टल पर फीड किया जाना है उसको प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा करे तथा लम्बित मामलों का निस्तारण कराते हुये पोर्टल पर समय से फीडिंग भूमि सुनिश्चित करायें। तहसील दिवस में संयुक्त मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा, उप जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट सदर चन्द्रभान सिंह, तहसीलदार सदर अरूण गिरी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 अनय मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, बिजली, सिचाई, आर0ई0डी0 के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।