26 जून 2022 को रिद्धि वृद्धि व्यंकट हाल मे होगा अग्रहरी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन व गठन

in #mirzapur2 years ago (edited)

IMG_20220625_202830.jpg

  • प्रेसवार्ता कर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी।
    नित्यवार्ता डेस्क :
    मिर्जापुर। आज दिनांक 25 जून को अखील भारतीय अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रहरी द्वारा सबरी स्थित कोणार्क ग्रेंड होटल में प्रेस वार्ता कर बताया गया कि समाज को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने एवं समाज को राजनीति में भागीदारी दिलाने एवं शिक्षा के क्षेत्र में समाज को अग्रीम पंक्ति में लाने हेतू कल दिनांक 26 जून 2022 को विंध्याचल स्थित रिद्धि वृद्धि व्यंकट हाल में अग्रहरी समाज का 33 वां एक विशाल महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। राष्ट्रिय अध्यक्ष ने बताया कि अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 20 वीं गठन सम्मेलन के माध्यम से कल ही किया जाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से समाज के लोगों से सम्मेलन में पहुंचने का आवाहन किया गया। उन्होंने बताया कि इण्टर मीडिएट परीक्षा में समाज की बिटिया दिव्यांशी अग्रहरी जो उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसे समाज की जज बिटिया सुश्री सोनम अग्रहरी के हाथों सम्मेलन में हम लोगों के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा जो भी मेघावी छात्र छात्राएं हैं उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने अग्रहरी समाज के लोगों से आग्रह किया कि अपने मनभेद एवं मतभेद को भुलाकर सम्मेलन में आए और समाज को आगे पहुंचाने में एकजुट होकर साथ दें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश से लोग मिर्जापुर पहुंच चुके हैं। एक प्रश्न के दौरान श्री अग्रहरी ने बताया कि कुछ लोग विरोध कर रहे हैं लेकिन मै उनसे इतना प्रश्न करता हूं कि आखिर वे लोग कार्यकारिणी के मात्र सात लोगों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दे जो विरोध कर रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं हैं। सभी लोग समाज के लिए ही कुछ न कुछ कर रहे हैं। इसी भावना से कार्यक्रम हेतु विन्ध्य क्षेत्र का चयन किया गया हैं। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तरूष अग्रहरी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आशा अग्रहरी, युवा कार्यकारणी अध्यक्ष सुनील अग्रहरी, शिवा अग्रहरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गणेश अग्रहरी, माता जियावन, रुपनरायन, अखिलेश अग्रहरी एवं रवि अग्रहरी सहित अन्य लोग मौजुद रहें।