मिर्ज़ापुर : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

in #mirzapur2 years ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक की गयी आयोजित
IMG-20220622-WA0040.jpg
विकास खण्ड मड़िहान में वी0एच0एन0डी0 की कम कम बैठक एवं नरायनपुर
सी0डी0पी0ओ0 के द्वारा गलत रिपोटिंग पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी

सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रो पर वजन मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश

सम्भव अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत पूर्ण करे सभी तैयारियां

मीरजापुर 22 जून 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कर बाल बाल विकास विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में सी0डी0पी0ओ0 मड़िहान के द्वारा वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र कुल प्रयोजित सत्रो की संख्या 292 के सापेक्ष 91 सत्र अभी तक आयोजित न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सी0डी0पी0ओ0 मड़िहान को चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि नियमानुसार वी0एच0एस0एन0डी0 के सत्रो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सी0डी0पी0ओ0 नरायनपुर के द्वारा सुधारीकृत सैम बच्चो की संख्या में गलत रिपोर्टिंग दर्शाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जाॅच कराने के निर्देश दिये गये। वजन किये गये बच्चो के विवरण की संख्या के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निदेर्शित किया गया कि सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रो पर वजन मशीन उपलब्ध हो तथा वे क्रियाशील भी रहें। बैठक में समुदाय स्तर पर सैम बच्चो की चिकित्सीय प्रबन्धन, परियोजनावार एन0आर0सी0 भर्ती बच्चो की संख्या की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि वर्तमान में कुल बच्चे एन0आर0सी0 में भर्ती किये गये हैं। आई0एफ0ए0 सिरप टेबलेट नगर, नरायनपुर, राजगढ़ तथा नगर स्लम एरिया के परियोजनाओ पर सिरप वर्तमान में उपलब्ध नही है जिस अपर मुख्य चिकित्सधिकारी डाॅ नीलेश के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक/सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रो पर सिरप स्टाक में उपलब्ध है ए0एन0एम0 के द्वारा सभी केन्द्रो पर 02 दिवस के अन्दर शत प्रतिशत उपलब्ध करा दिया जायेगा। पोषण ट्रैकर एप प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
आॅगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की स्थिति के बारे में बताया गया कि कुल 18 भवन लक्ष्य के सापेक्ष 13 पूर्ण तथा अपूर्ण जो प्रगति पर हैं। इसी प्रकार आॅगनबाड़ी केन्द्रो शौचालय निर्माण की स्थिति के बारे में बताया गया कि कुल 44 लक्ष्य के सापेक्ष 30 पूर्ण करा लिये गये है 09 अनारम्भ है तथा 05 निर्माणाधीन हैं। अनारम्भ शौचालयो को तत्काल प्रारम्भ कराने का निर्देश अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चो का वजन कराने के दृष्टिगत जनपद में प्रारम्भ होने वाले 25 जून 2022 से 30 जून 2022 तक सम्भव अभियान को सफल बनाने हेतु सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं। बैठक में आॅगनबाड़ी केन्द्रो की टैगिंग, आर्दश आॅगनबाड़ी केन्द्रो की स्थिति, आॅगनबाड़ी केन्द्र के नियमित खुलने एवं बन्द होने की स्थिति, अन्नपूरक पोषाहार वितरण, गृह भ्रमण, आॅगनबाड़ी केन्द्र पर समुदाय आधारित गतिविधिया, बच्चो के पोषण श्रेणी में सुधार, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था आदि की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी श्री पी0एस0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नीलेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।