मिर्ज़ापुर : गरीब बच्चो के लिये अभ्युदय कोचिंग योजना साबित हो रहा वरदान

in #mirzapur2 years ago

सफलता के लिये लक्ष्य करे निर्धारित-निराशावादी को न होने दे हावी -जिलाधिकारी

गरीब बच्चो के लिये अभ्युदय कोचिंग योजना साबित हो रहा वरदानScreenshot_20220617-155247_Video Player.jpg -विधायक मड़िहान

मीरजापुर 17 जून 2022 मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग केन्द्र(ए0एस0जुबिली इण्टर कालेज) मीरजापुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को निःशुल्क टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्।ैध्च्ब्ैए श्रम्म्ए छम्म्ज् इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये माह अक्टूबर, 2021 में आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर उनकी वरीयता सूची में से अभ्यर्थियों का चयन विभाग द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री रमाशंकर पटेल, मा0 विधायक, मड़िहान, मीरजापुर, जिलाधिकारी, मीरजापुर श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 द्वारा टैबलेट वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के पात्र पाये गये कुल 103 अभ्यर्थियों को निःशुल्क टैबलेट का वितरण अतिथिगणों द्वारा किया गया।
टेबलेट वितरण के अवसर पर सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। सफलता के लिये एक लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करने की आवश्यकता हैं असफल होेेने पर निराशावादी को हावी न होने दे पुनः मेहनत करे, तैयारी करे सफलता अवश्य मिलेगी। हर असफलता से कुछ न कुछ आगे बढ़ने की सीख मिलती है। एक दो बार असफल होने पर निराश न हो तैयारी करे तथा अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को आत्मशक्ति के साथ निरन्तर प्रयास करते हुये आगे लायें।
मा0 विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि अभ्युदय योजना गरीब बच्चो के लिये वरदान साबित हो रहा हैं। बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के बाद आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कोचिंग आदि की तैयारी नही कर पा रहे थे ऐसे बच्चो के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा निशुल्क कोचिंग अभ्युदय योजना लागू किया गया हैं। जिससे अब दूर दराज गाॅव के भी बच्चे तैयारी कर अच्छी नौकरी के प्रतियोगिताओ को पास कर रहें। उन्होने बच्चो से अपील करते हुये कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रत्येक बच्चा एक वृक्ष अपने नाम से अवश्य लगाये। उन्होने कहा कि टेबलेट से तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ घर से ही निशुल्क आवेदन आदि भरने में सहायक सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त के0एल0 गुप्ता, उपनिदेशक, समाज कल्याण, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर एवं श्री गिरीश चन्द्र दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मीरजापुर व ए0डी0बेसिंक श्री फतेहबहादुर सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं कोर्स कोआर्डिनेटर व समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।