मिर्ज़ापुर : बोरिंग कराने से पहले लेनी होगी एनओसी

in #mirzapur2 years ago (edited)

IMG-20220617-WA0041.jpgइंडस्ट्रियों को कूप खोदने/बोरिंग के लिये लेनी होगी एन0ओ0सी0

मीरजापुर 17 जून 2022- भू गर्भ जल विभाग द्वारा आयोजित एक बैठक में बताया गया कि अनावश्यक जल दोहन को रोकने के लिये अब इंडस्ट्रियो व अन्य बड़े क्षेत्र में कूप खोदने/बोरिंग के लिये अनुमति/एन0ओ0सी0 लेना आवश्यक होगा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में इस सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें भू गर्भ जल अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी कूप खोदने/बोरिंग के लिये 11 आवेदन अनुमति/एन0ओ0सी0 के लिये प्राप्त हुये है जिसमें 05 इंडस्ट्री क्षेत्र, 05 कृषि क्षेत्र तथा एक अन्य के द्वारा आवेदन किया गया हैं। अनुमति टास्क फोर्स के परीक्षण के बाद ही दी जा सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि टास्क फोर्स समिति के द्वारा उक्त आवेदन पत्रो के स्थलो का स्थलीय निरीक्षणोपरान्त आख्या प्रस्तुत करने के बाद ही अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होने सभी स्थलो को जाॅच के निर्देश दिये।  बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी श्री पी0एस0 त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी चुनार व कछवा, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम श्री संदीप कुमार, संजय कुमार, ए0ई0एम0आई0, जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवा राम उपस्थित रहें।![IMG-20220617-WA0041.jpg](https://images.wortheum.news/DQmfLLmz4frNhBUraUDEY7ye9fN8jRDmihBVU1GUXRGWA2i/IMG-20220617-WA0041.jpg)