मिर्ज़ापुर : विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर डीआईजी ने किया रक्तदान

in #mirzapur2 years ago

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मंडलीय चिकित्सालय रक्तदान शिविर में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर "रामकृष्ण भारद्वाज" द्वारा रक्तदान किया गया l

डीआईजी मिर्जापुर "रामकृष्ण भारद्वाज" ने किया रक्तदान, कहा- मानवता के लिए सबसे पुनीत कार्य है ब्लड डोनेशन

आज दिनांक 14.06.2022 को  विश्व रक्तदान दिवस World Blood Donor Day* पर मंडलीय चिकित्सालय मिर्ज़ापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमे पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर "रामकृष्ण भारद्वाज" द्वारा रक्तदान किया गया l इस दौरान पुलिस के 14 जवानों द्वारा भी रक्तदान किया गयाl 

युवाओं से अपील किया कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नौजवानों को ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिएl रक्तदान के लिए युवा वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है, तभी रक्त की कमी को अस्पतालों में पूरा किया जा सकता है. एक इंसान की रक्त की कमी को पूरा दूसरा इंसान ही कर सकता है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं हैl

जिलास्तरीय अस्पतालों में खून की काफी कमी है इसे सभी लोग मिलजुल कर ही पूरा कर सकते हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी लोग मिलजुल कर कार्य करेंगे तभी स्वस्थ समाज और स्वस्थ राज्य का निर्माण होगा।

IMG-20220614-WA0033.jpg

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रतिशार निरीक्षक , पुलिस के जवान तथा डॉक्टरों की टीम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे l IMG-20220614-WA0035.jpg