कार सवार से लूट की घटना में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

in #mirzapur2 years ago

मिर्ज़ापुर (यूपी)-पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री व स्वाट/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का माल तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया।ज्ञातव्य हो कि वैगनार कार से वादी प्रवीण कुमार वर्मा अपने पत्नी, मां व बहन के साथ जनपद चन्दौली के धानापुर तोरवां से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहा थे कि समय करीब 19.00 बजे थाना पड़री अन्तर्गत कोटवां ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर असलहा दिखाकर वादी की पत्नी, मां व बहन के गहने व बैग छीनकर भाग गये । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0 66/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था । थाना पड़री पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 29/05/22 को थाना पड़री व स्वाट/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभिलेखीय एवं धरातलीय साक्ष्य के आधार पर आर.सी नगर पुल के पास से सेट्रो कार तथा पीछे आ रही काले रंग की सुपर स्प्लेण्डर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया । पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम पता 1-सुभ्रत गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 गोसाई तलाब लाल डिग्गी थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर,2- प्रवीण कुमार जायसवाल उर्फ पिकू पुत्र प्रमोद कुमार जायसवाल नि0 बल्ली का अड्डा थाना को0कटरा मीरजापुर, 3-आकाश पुत्र स्व0 रमेश सैनी नि0 लालडिग्गी पूरी कटरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर बताया तथा घटना को कारित करना स्वीकार किया । अभियुक्त सुभ्रत गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व पीली धातु के जेवरात, अभियुक्त प्रवीण कुमार जायसवाल उपरोक्त के कब्जे से पीली धातु के जेवरात व लूट के ₹ 3700.00 तथा अभियुक्त आकाश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद 12 बोर तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस व पीली धातु के जेवर बरामद हुए । उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा बरामद उपरोक्त 02 अदद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-70/22 व 71/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।IMG-20220529-WA0003.jpg