विशिष्ट पहचान पत्र से खोजे जाएंगे पढ़ाई छोड़ चुके बच्चे

in #mirjapur2 years ago

माध्यमिक शिक्षा विभाग अब बेसिक शिक्षा परिषद के विशिष्ट पहचान पत्र से पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों की पहचान करेगा। उनको तलाश करके शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ेगा।बेसिक शिक्षा के आठवीं तक के बच्चों के लिए बनाया गया विशेष पहचान पत्र (यूनिक आईडी) इसमें मददगार साबित होगा। शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने इस संबंध में बीएसए गौतम प्रसाद से कक्षा आठ पास छात्र-छात्राओं की विशिष्ट पहचान पत्र संख्या मांगी है। वर्तमान में जिले के 1806 परिषदीय विद्यालयों में 3.18 लाख 716 बच्चे अध्ययनरत हैं। बेसिक शिक्षा से संचालित परिषदीय और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से कक्षा आठ पास उन छात्र-छात्राओं की तलाश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) करेगा, जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा नौ में प्रवेश नहीं लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को उनके संपूर्ण विवरण वाला विशिष्ट पहचान पत्र नंबर दिया है। इस पहचान पत्र नंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा। ताकि ड्राप आउट छात्रों की पहचान की जा सके। आठवीं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को माध्यमिक स्तर की शिक्षा देने का लक्ष्य है। इसके लिए कक्षा आठ उत्तीर्ण एवं कक्षा नौ में प्रवेश लिए सभी छात्र-छात्राओं का विवरण प्रति वर्ष तैयार किया जा रहा है। इससे छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए प्रेरित करने एवं ड्राप आउट दर में कमी लाई जा सकेगी।