लक्ष्य का आधा भी नहीं हो सकी गेहूं खरीद

in #mirjapur2 years ago

Mirjapur news:-जिले में इस बार गेहूं की खरीद बहुत धीमी गति से हो रही है। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में अभी तक मात्र 21119.38 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा सकी है। जो लक्ष्य का मात्र 29.33 प्रतिशत ही है। इस बीच गेहूं खरीद की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।पूरा समय बीत जाने के बाद भी किसानों की आमद गेहूं खरीद केंद्रों तक नहीं हो रही है। इस बार जिले के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य 72000 एमटी निर्धारित किया गया था। जिले में गेहूं खरीद के लिए विभिन्न एजेंसियों के 57 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इसमें खाद्य विभाग के 13, पीसीएफ के 37, पीसीयू के पांच, नेकाफ तथा भारतीय खाद्य निगम के एक-एक केंद्र शामिल हैं। नगर में खाद्य विभाग व एफसीआई के एक-एक केंद्र खोले गए हैं।उधर, जिले में इस बार मंगलवार तक के आंकड़ों के अनुसार क्रय केंद्रों तक मात्र 5571 किसान ही पहुंच सके। हालांकि किसानों को गेहूं मूल्य के भुगतान का प्रतिशत काफी अच्छा है। अभी तक जिले में 5333 किसानों को 4063.37 लाख रुपये भुगतान किया जा चुका है। फिलहाल 238 किसानों का भुगतान लंबित हैं। जिला खाद्य अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि गेहूं की खरीद अपेक्षाकृत धीमी है। पिछले वर्ष अब तक 16801 किसानों से 64759.70 टन गेहूं की खरीद की गई थी। उधर, विंध्याचल मंडल गेहूं खरीद में प्रदेश में अभी भी अव्वल है। पूरे प्रदेश में जिला 44 हजार एमटी गेहूं की खरीद कर प्रथम स्थान पर बना हुआ है। प्रतिशत की बात करें तो लक्ष्य के मुताबिक 29 प्रतिशत से अधिक की खरीद हुई है, जबकि दूसरे स्थान पर 18 प्रतिशत खरीद के साथ आजमगढ़ मंडल है। संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रभाकांत द्विवेदी ने बताया कि मंडल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 30 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी।

Sort:  

Good news