कन्हैया की हत्या के खिलाफ विहिप, बजरंग दल का प्रदर्शन

in #mirjapur2 years ago

Mirzapur news:-जिला मुख्यालय पर बृृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी दिया। जिसमें राजस्थान में कन्हैया लाल की हुई जघन्य हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई।वक्ताओं ने उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या की भर्त्सना की। कहा कि यह कायरतापूर्ण कार्य है और समाज के लोगों को इसका विरोध करना होगा। ऐसे लोग देश में अमन चैन के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। कार्यकर्ताओं ने मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, अशोक कुमार दुबे, देवप्रकाश पाठक आदि मौजूद रहे। चुनार तहसील में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर कन्हैयालाल की हत्या के प्रति विरोध जताते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि विगत दिनों राजस्थान में जिस तरह से हत्या की घटनाएं हुई हैं, उसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। इस दौरान नगर अध्यक्ष सौरभ, बजरंग दल के जिला सह संयोजक चेतनरायन मौर्य, नंदलाल केसरी, अजीत कुमार, जय प्रकाश मौर्य, मदन लाल, जित्तू राम साहनी, विशाल शर्मा, विकास सिंह, महेश कुमार, आशीष कमलेश यादव, गौतम कुमार, मन्नू सिंह आदि मौजूद रहे। लालगंज में बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में घटित घटना के प्रति प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया। जिसमें कन्हैयालाल की हत्या करने वालों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी विजय नारायन सिंह को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने वालों में गौरवेन्द्र सिंह, प्रशांत मिश्रा, शुभम केसरी आदि शामिल थे।