विरोध के चलते उत्तर मध्य रेलवे की 61 ट्रेनें निरस्त

in #mirjapur2 years ago

Mirzapur news:-मिर्जापुर। सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के विरोध में देश-प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा। मिर्जापुर स्टेशन पर रुकने वाली पांच ट्रेन रविवार की शाम तक निरस्त रहीं। इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे की 61 ट्रेनें जो मिर्जापुर से होकर आती-जाती हैं, वे भी निरस्त रहीं। इसके अलावा 20 जून को पांच, 21 जून को दो और 22 जून को भी एक ट्रेन निरस्त रहेगी। ट्रेनों के निरस्त होने से सड़क मार्ग से सफर तय करने के लिए बसों पर भार बढ़ गया है।पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रविवार को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर का निरीक्षण किया। आमजन से संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का एहसास दिलाया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सिविल पुलिस व आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया। उधर ट्रेनों के निरस्त रहने से रोडवेज पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही रही है। मिर्जापुर डिपो में 56 निगम की और 11 अनुबंधित बसें है। रविवार की सुबह रोडवेज पर यात्रियों की संख्या कम रही, पर शाम को अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ गई। प्रयागराज जाने के लिए भी बस के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा था। एआरएम हरिशंकर पांडेय ने बताया कि पहले की अपेक्षा यात्री बढ़े है। शनिवार को पथराव मामले में चालक की तहरीर पर कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।