चौकी फूंकने का मैसेज करने वाले चार समेत 10 पर केस

in #mirjapur2 years ago

Mirzapur news:-मिर्जापुर। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन और पथराव मामले में पुलिस ने चौकी फूंकने वाले मैसेज पर चार और विरोध प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने वाले छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने एक ग्रुप बनाकर पुलिस को चुुनौती दी थी। शनिवार की सुबह रेलवे स्टेशन परिसर में विरोध करने के बाद पुलिस के दौड़ाने पर भागे प्रदर्शनकारियों ने पथरहिया की ओर रेलवे के दूसरे गेट के सामने कानपुर जा रही रोडवेस बस पर पथराव कर दिया था। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को पकड़कर उनके मोबाइल की जांच की तो पता चला कि इंडियन आर्मी और बटालियन 101 नाम के ग्रुप से संवाद कर प्रदर्शन की रणनीति बनी थी। ग्रुप में एक मैसेज पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी को फूंकने का भी था। मामले में सक्रिय हुई पुलिस ने मैसेज करने वाले चार लोग शिवम तिवारी निवासी कातोपुर, सुंदर तिवारी निवासी कातोपुर, धनेश्वर गिरि निवासी इमरती, आकाश पांडेय निवासी नान्हूपुर के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। चारों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 18 जून को प्रदर्शन करने के बारे में मैसेज करने वाले विष्णु प्रजापति निवासी मुल्हवा, सूरज मौर्या निवासी बरजी मुकुंदपुर, काजू यादव निवासी चपगहना, सुभाष यादव निवासी देवपुर पटखौली, धर्मराज प्रजापति निवासी तेलिया का पुरा पर आईटी एक्ट की धारा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष पड़री माधव सिंह ने बताया कि पैड़ापुर चौकी फूंकने का मैसेज करने वाले चार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विरोध प्रदर्शन करने का मैसज करने वाले छह पर मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया है। इसमें काजू, विष्णु और धर्मराज हैं।