अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान ने झांसी में की समीक्षा बैठक

in #minority7 months ago (edited)

1000117341.jpg

झांसी। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान झांसी आए। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्होंने अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के दरवाजे हर अल्पसंख्यक के लिए खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग में जितनी भी शिकायतें प्राप्त होती हैं। उन सभी को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाता है। प्रदेश के किसी भी अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या अथवा परेशानी है तो आयोग में किसी भी समय शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मोहम्मद तारिक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जनपद में अल्पसंख्यक समुदाय के 590 छात्र-छात्राओं को 16.47 लाख रुपये की छात्रवृत्ति, महिला पेंशन योजना के अंतर्गत 2633, दिव्यांग पेंशन के 684 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। बैठक में अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, डीपीओ नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Sort:  

Please learn to use tags and don't spam with irrelevant tags. There is multiple times we mentioned to use proper tags so if you are not able to do then please stop using Wortheum.