गांव सैदेके मोहन में बाबा काबल शाह की याद में जौड़ मेला आयोजित

in #mela2 years ago

गांव सैदेके मोहन में बाबा काबल शाह की याद में जौड़ मेला आयोजित
गायक संग्राम हंजरा ने लोगों का अपनी गीतों से मनोरंजन किया

11RamanGhs03.jpg

गुरुहरसहाय, फिरोजपुर

गांव सैदेके मोहन में बाबा काबल
शाह की याद में वार्षिक जौड़ मेला करवाया गया। मेले में भारी संख्या में
लोगों ने हिस्सा लिया और बाबा जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। मेले में
पंजाब के मशहूर लोक गायक संग्राम हंजरा ने विशेष तौर पर हिस्सा लेकर अपनी
गीतों से लोगों को मनोरंजन किया। इस मेले में प्रेस क्लब गुरुहरसहाय से
सतपाल थिंद, सुरिन्द्र पुपनेजा, विजय हांडा, रवि मोंगा, गुरमेल वारवल ने
विशेष तौर पर हिस्सा लिया। मेले के अंत में प्रबंधकों ने पत्रकारों व
गणमांय सहित गीतकार संग्राम हंजरा को सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया। इस
मौके पर भीम कंबोज सरपंच, चेयरमैन मार्केट कमेटी पंजाके उताड़, मेला
कमेटी से इकबाल चंद नंबरदार, जोगिन्द्र सिंह थिंद प्रधान, महिन्द्र सिंह
पूर्व सरपंच, बेअंत सिंह, जसविन्द्र पंंधू, सुरजीत कुमार, सुरिन्द्र
पंधू, रमन पंधू, सर्बजीत थिंद, मोनू थिंद, संजीव पंधू, मिलख राज सीआईडी,
दविन्द्र कंबोज सीआईडी, शेखर कंबोज, लखविन्द्र कुमार, ओम प्रकाश, राम
चंद, जसविन्द्र पंधू, बब्बर पंधू, रमन बंधू, सुनील व अन्य गणमांय मौजूद
थे।

Sort:  

वर्थेम से जुड़े सभी दोस्तों की खबर को लाइक, कमेंट और फॉलो करें और आगे बढ़ें