8नटराज पूजन उत्सव तथा कला गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हरि बाबा बांध गवां

in #mela2 years ago

संस्कार भारती जनपद संभल के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नटराज पूजन उत्सव तथा कला गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हरि बाबा बांध गवां में संपन्न हुआ कार्यक्रम में

IMG-20220718-WA0010.jpg मुख्य अतिथि मां गंगा जन कल्याण समिति बबराला के अध्यक्ष अतुल गोयल तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज गवां के प्रधानाचार्य हरीश पाल सिंह जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन गवां एवं जिला अध्यक्ष संस्कार भारती अखिलेश अग्रवाल जी ने की कार्यक्रम में प्रांतीय सह महामंत्री आई पी शर्मा जी तथा विभाग संयोजक श राम किशोर मिश्रा, सह विभाग संयोजक श्पष्पेंद्र सिंह राघव , जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्र बोहरा एवं जिला महामंत्री हरि ओम कश्यप जी एवं जिला सह कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार सक्सेना जी उपस्थित रहे ,कार्यक्रम में अनाया तथा अनुभूति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं दिव्यांशी शर्मा ने नृत्य तथा आदेश गिरी एवं ओम प्रकाश गिरी ने हारमोनियम ढोलक से संगीत प्रस्तुत किया ।
IMG-20220718-WA0009.jpg

लोकेश एकेडमी के छात्रों के द्वारा तथा उड़ान आर्टिस्ट्स ग्रुप की छात्रों के द्वारा विशेष कला, गीत नृत्य प्रस्तुतियां दी गई थी जिसमें नटराज नृत्य ,मां गंगा मैया नृत्य, अच्युतम केशवम नृत्य ,गोपाल कृष्ण नृत्य, मिले सुर मेरा तुम्हारा कार्यक्रम पेश किया गया ,जो राम को लाए हैं ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया । श्रीमती ममता राजपूत तथा लोकपाल शर्मा जी को कला गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया एवं श्री महेंद्र पाल वार्ष्णेय, डॉ मधुपमा वार्ष्णेय जी को वरिष्ठ मनीषी सम्मान से सम्मानित किया गया,।

IMG-20220718-WA0008.jpg कार्यक्रम का संचालन एस एन शर्मा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में श्रीमती लता वार्ष्णेय जी ,रुचि अग्रवाल ,श्रीमती रेखा रस्तोगी, श्रीमती रितु अग्रवाल, श्रीमती किरण शर्मा जी, श्रीमती रश्मि हर्षवर्धन जी, श्रीमती लता वार्ष्णेय जी, श्रीमती मीना शर्मा जी, डॉक्टर दुर्गा टंडन जी, श्री विनोद कुमार विश्वकर्मा जी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र बोहरा जी एवं नगर कार्यवाह श्री शिवम गर्ग जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुशील कुमार अग्रवाल जी ,सह विभाग संयोजक श्री पुष्पेंद्र राघव जी ,प्रांतीय सह महामंत्री श्री आई पी शर्मा जी, विभाग संयोजक श्री रामकिशोर मिश्र जी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे , श्री आई पी शर्मा जी ने बताया कि संस्कार भारती की स्थापना श्री बाबा योगेंद्र नाथ जी द्वारा 1981 में की गई थी आज संस्कार भारती 12 देशों में सेवा एवं संस्कार एवं कला के क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा संस्कार भारती कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था है कार्यक्रम अध्यक्ष श्री IMG-20220718-WA0006.jpgअखिलेश अग्रवाल जी ने बताया कि आषाढ़ पूर्णिमा पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा के रूप में नटराज पूजन उत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है नटराज को सभी कलाओं का अधिष्ठाता माना जाता है भगवान शिव का ही स्वरूप नटराज है यह संपूर्ण ब्रह्मांड शिव की नृत्यशाला है नटराज का नृत्य सृष्टि, स्थिति ,संचार ,प्रभाव और अनुग्रह इन पांच क्रियाओं का द्योतक है विशिष्ट अतिथि श्री हरीश पाल सिंह जी ने नटराज पूजन उत्सव पर प्रकाश डाला एवं लोक जीवन के प्रचलित विभिन्न परंपराओं के आधार पर प्रकाश डाला ,मुख्य अतिथि श्री अतुल गोयल जी ने बताया कि 14 विधाओं और 64 कलाओं का प्रकटन भगवान शिव से ही होता है

अतः स्वाभाविक रूप से भगवान शिव कला साधकों के आदि गुरु के रूप में पूजनीय है संस्कार भारती परिवार समाज और देश से जुड़े व्यक्ति को अपने एकाकी और सामूहिक आनंद को प्रकट करने का साधन है कलाकारों को समाज एवं लोक परंपरा और लोक संस्कृति को जीवित रखने और राष्ट्रीय चेतना के जागरण में कला सशक्त माध्यम
IMG-20220718-WA0007.jpg