मेघालय: BJP नेता के फार्म हाउस में 'देह व्यापार' का आरोप, पुलिस ने 6 नाबालिगों को छुड़ाया, 73 गिरफ़्तार

in #meghalay2 years ago

d2f3d16b-38ba-46a3-b591-e2b3c59090fe.png

मेघालय पुलिस ने वेस्ट गारो हिल्स जिला मुख्यालय तुरा के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में छापा मार वहां कथित तौर पर चल रहे 'वेश्यालय' से छह बच्चों को छुड़ाया है जबकि 73 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इन गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग बताया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस फार्म हाउस में यह 'वेश्यालय' चल रहा था, उसके मालिक बर्नार्ड एन मराक उर्फ रिम्पू हैं.

इस समय बर्नार्ड एन मराक मेघालय प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं और गारो हिल्स स्वायत्तशासी जिला परिषद के सदस्य भी हैं.

वेस्ट गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह राठौड़ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बीबीसी से कहा, "हमारे पास रिम्पू बागान नामक फार्म हाउस में 'वेश्यालय' चलाने की कई शिकायतें आई थी. उसी के आधार पर पुलिस ने बर्नार्ड एन मराक स्वामित्व वाले फार्म हाउस पर शुक्रवार को छापा मारा और यह कार्रवाई शनिवार शाम तक चली."

पुलिस अधीक्षक ने बताया, "जिस फार्म हाउस में यह 'वेश्यालय' चल रहा था उसका मालिक बर्नार्ड एन मराक उर्फ रिम्पू है. वही इस 'वेश्यालय' का चला रहा था. हमें वहां से जो रजिस्टर मिले है उनके मुताबिक ये 'वेश्यालय' साल 2020 से चल रहा था. चूकि ये पूरी तरह से गैर कानूनी रूप से चल रहा था, इसलिए वहां किसी तरह का रिकॉर्ड नहीं रखा गया."