शाहदरा में पार्किंग और अतिक्रमण पर हुई चर्चा, सांसद गंभीर ने दिया निपटारे का आश्वासन

in #meeting2 years ago

नई दिल्ली: शाहदरा की जिला स्तरीय समिति की बैठक भोलानाथ नगर के जिला डीसीपी कार्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने की. बैठक में सदस्यों ने अनधिकृत पार्किंग, अतिक्रमण, अवैध गतिविधियों, स्कूली लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा, यातायात आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया.
768-512-16581503-1009-16581503-1665152408243.jpg

इस दौरान गौतम गंभीर ने शाहदरा जिला पुलिस के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि शाहदरा जिले की पुलिस संगठित अपराधों को नियंत्रित करने में सक्षम है और एसएचओ को सामान्य जन कल्याण के लिए अधिक अच्छे काम करने चाहिए. उन्होंने सदस्यों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं और सुझावों के निवारण का भी आश्वासन दिया.डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने बताया कि बैठक में अनधिकृत पार्किंग, अतिक्रमण, अवैध गतिविधियों, स्कूली लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा, यातायात से संबंधित मुद्दों पर सुझाव आए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और भी बेहतर हो सकेगी. उन्होंने कहा कि सदस्यों ने क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए शाहदरा जिला के पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की. खासतर से रामलीला के सफल आयोजन के लिए सराहना की गई.डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने कहा कि जिला स्तरीय समिति की बैठक प्रत्येक माह हो इसका प्रयास किया जाएगा. बैठक में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और शाहदरा के विधायक रामनिवास गोयल, गांधीनगर विधायक अनिल बाजपाई, विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा, रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन के साथ ही शाहदरा जिले के डीसीपी आर सत्य सुंदरम, एडिशनल डीसीपी एसीएसपी सब-डिवीजन, एसएचओ और चयनित सदस्य शामिल हुए.