त्योहारों को भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाएं:सीओ

in #meeting2 years ago

Screenshot_20230301-041557_WhatsApp.jpg
बिलासपुर।कोतवाली परिसर में शब-ए-बारात व होली पर्व को लेकर सीओ ने धर्मगुरूओं व गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की।इसमें त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं जाने का आग्रह किया।इसके अलावा नशा आदि कर उत्पाद मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।मंगलवार शाम हाईवे स्थित कोतवाली के टीनशेड में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के धर्मगुरु व गणमान्य नागरिकों की एक बैठक आयोजित की।इसमें आगामी शब-ए-बारात और होली पर्व को आपसी भाईचारे व बिना किसी नई परम्परा डालते हुए मनाने का आग्रह किया।इस दौरान सीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों को परम्परागत ढंग से मनाया जाए।ताकि क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहे।इसी के साथ शासन से जारी गाइडलाइन का पालन भी अवश्य करें।उन्होंने कहा रंगोत्सव के पर्व पर नशे आदि से बचें साथ ही उत्पाद न मचाएं।उन्होंने कहा माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की नज़र है।कही भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना पुलिस को दें।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति को बरकरार रखने में धर्मगुरूओं व गणमान्य नागरिकों का योगदान रहता है,इस लिए वह अपने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें।इस मौके पर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव कुमार, महेन्द्र सागर,अनिल मदान,पवन रस्तोगी,मोर सिंह,दुष्यंत अग्रवाल,हाजी इम्तियाज अली,गुच्छन खां,हाफिज गुल मोहम्मद,सुरजीत सिंह,प्रेमनरेश वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।