IAS Story: आईएएस बनना था, मम्मी पापा से पूछा तो कहा; छोड़ दो मंत्रालय की नौकरी, ऐसे बनी गांव की लड़की अफसर

in #meetchhajed2 years ago

AA968F74-2115-4B64-997A-440E4CFD0754.jpeg UPSC Success Story in Hindi: हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली कनिका राठी ने यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर पूरे गांव का नाम रोशन किया. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 64वीं रैंक हासिल कर अपने बचपन के सपने को पूरा किया है. कनिका ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी और वह अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट अपने माता-पिता और परिवार को देती हैं.

आईएएस कनिका राठी के पिता एक इंजीनियर हैं. उनके चाचा डॉ. अनिल राठी सीनियर डॉक्टर हैं. वहीं उनकी मां नीलम त्रिपाठी टीचर हैं. कनिका राठी अपने स्कूल के दिनों से ही काफी मेधावी रही हैं. उन्होंने बहादुरगढ़ के बाल भारती स्कूल से 12वीं पास करने के बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की. उन्होंने अशोका यूनिवर्सिटी से लिबरल स्टडीज में पीजी भी किया है.