चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में पहुंची अपर आयुक्त।

मेरठ बुधवार उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा फ्री में दी जा रही अभ्युदय योजना के तहत फ्री में दी जा रही यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की कोचिंग देने के लिए मेरठ की अपार आयुक्त पहुंची। इस दौरान अपर आयुक्त ने कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं को टिप्स दिए।

बुधवार सीसी यूनिवर्सिटी मेरठ में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय योजना के तहत यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की कोचिंग देने के लिए अपर आयुक्त चैत्रावी पहुंची इस दौरान अपार आयुक्त ने छात्र छात्राओं को तरह-तरह की जानकारी देकर आगे बढ़ने का हौसला दिया।

सीसी यूनिवर्सिटी मेरठ में आए दिन आईएएस और आईपीएस अधिकारी कोचिंग ले रहे छात्र छात्राओं को कोचिंग स्थल पर पहुंचकर तरह तरह की जानकारियां देते हैं और छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय योजना से प्रदेश के हो होनहार छात्रों को फ्री कोचिंग मिलने से कोचिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं के हौसले बुलंद हैं। जिसको लेकर छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तारीफ करते नहीं थकते हैं।IMG-20220505-WA0008.jpg