विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में मिर्गी के दौरे का शत्-प्रतिशत सफलतम उपचार।

मेरठ। IMG_20221007_075655.jpgवेंक्टेश्वरा समूह के लिए गुरुवार का दिन फिर उपलब्धि भरा रहा। वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल विम्स के मेडिसिन विभाग के चिकित्सको ने एक माह पूर्व बेसुध एवं बेहोशी की हालत में गम्भीर रूप से ’’इपिलेप्सी (मिर्गी) से जूझ रही बाईस वर्षीय युवती अन्जना को बिल्कुल ठीक करके आज हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने इस बीमार युवती का उपचार करने वाले डाक्टर्स की टीम की पीठ थपथपाते हुए उनको बुके देकर सम्मानित किया। इस सफल उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी देते विम्स के मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ फिजीशियन डा.मानिक त्यागी ने बताया कि सामान्यतः लोग मिर्गी को गम्भीरता से नहीं लेते है। यदि समय रहते सही जाँच करा कर उपचार नहीं लिया जाये, तो यह जानलेवा साबित होती है। जिसमें दिमाग के कई हिस्सो का शरीर के दूसरे अंगो से सम्बध विच्छेद हो जाता है। यह अन्जना नाम की युवती पिछले छः माह से किसी झोलाछाप डाक्टर्स से उपचार करा रही थी जिससे यह पूरी तरह पेरालाईज होने की कगार पर थी। विम्स में सभी लाईलाज असाध्य रोगो का प्रभावी उपचार उपलब्ध है। समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने उपचार कर रहे चिकित्सको की पीठ थपथपाते हुए प.उ.प्र के लोगो को सस्ती एवं विश्वसनीय चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओ की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस सफल उपचार करने वाली डाक्टर्स की टीम में डा.मानिक त्यागी, डा.भूपेश, डा.अजय चौधरी, डा.धीरज सिंह, डा.शहनवाज आदि लोग रहे। टीम में बधाई देने वालो में कुलपति डा.पी.के भारती, एम.एस डा.एन.के कालिया, हॉस्पिटल प्रबन्धक एम.ए चौधरी, डा.प्रताप सिंह, अलका सिंह, डा.इकराम ईलाही, डा.बी.एन सिंह, डा.शाहिद मीर, डा.अवधेश शर्मा, डा.वारिस बिलाल, डा.बी.वी वोरा, अरूण गोस्वामी, एस.एस बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।