ऐतिहासिक मेला नौचंदी लेने लगा अपना आकार।

मेरठ। हर वर्ष की तरह लगने वाला मेरठ का मशहूर ऐतिहासिक नौचंदी मेला अपना आकार लेकर उरूज पर आने लगा है। आए दिन नौचंदी मेले की रौनक बढ़ती जा रही है। मेले में सजावट और दुकानों का लगना जारी है। मौत का कुआं और बड़े बड़े झूले लगाए जा रहे हैं।
मेरठ के ऐतिहासिक मेले नौचंदी में देश के सभी राज्यों से लोग पुष्कर मेले का आनंद उठाते हैं। कोरोना के कारण 2 वर्षों तक नौचंदी मेला नहीं लग पाया था। 2022 में कोरोना के मामले कम होने पर नौचंदी मेला लगाने की परमिशन जिलाधिकारी ने देकर नौचंदी मेले का उद्घाटन किया था।
लेकिन त्योहारों के चलते हैं मेले में दुकाने नहीं लग पा रही थी जिसके कारण मेला वीरान सा नजर आ रहा था। जिलाधिकारी ने 10 मई के बाद मेले को पूर्ण रूप देने की बात कही थी। जिसके बाद मैं लेने अपना आकार लेना शुरू कर दिया और बुराई दिन बढ़ रही दुकानों व सर्कस मौत का कुआं बड़े बड़े झूले और दुकानें मेले की रौनक बढ़ाने लगी हैं।IMG_20220514_141601.jpg