मेरठ से पहुंची लोक अदालत कांउसलर राजेश चौधरी ने महिला बंदियों को किया सम्मानित।

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार में महिला बंदियों द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्याें को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद-मेरठ से पहुंची लोक अदालत कांउसलर श्रीमती राजेश चौधरी ने उन महिला बंदियों को सम्मानित किया, जो बैग निर्मित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है तथा उनके बनाये बैग सभी जगह सराहे जा रहे है। ऐसी चार प्रमुख महिला बंदियों को उन्होंने सूंट देकर मनोबल बढाने के उद्देश्य से उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही इस अवसर पर सभी महिला बंदियों में फल आदि वितरित किये गये तथा महिला बंदियों द्वारा तैयार किये गये बैग भी इस उद्देश्य के साथ खरीदे ताकि महिला बंदी और तत्परता और तलीनता के साथ अपने काम को ओर बेहतर ढंग से अंजाम दे सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि महिला बंदियों ने बहुत निष्ठा, लग्न के साथ बैग निर्माण में अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया है और मुझे पूरी आशा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार यह कार्य निरंतर चलता रहेगा और पूरे देश-प्रदेश में यहां तैयार किये गये बैग अपनी एक अलग पहचान के लिए जाने जायेंगे। कारागार पर महिला बंदियों के उत्थान एवं मनोबल बढाने के उद्देश्य से पहुंची श्रीमती राजेश चौधरी का जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने धन्यवाद प्रकट किया और आशा जताइ कि भविश्य में भी यह सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। इस अवसर पर उप कारापाल सुरेन्द्र मोहन सिंह, उप कारापाल लक्ष्मी देवी, नेहा चौधरी व अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।

Sort:  

Good

Nice

Thanks bro