सरकारी एंबुलेंस की हालत खराब, जाम

मेरठ। IMG_20220801_124056.jpgसरधना सीएचसी में लगी सरकारी एंबुलेंसों की हालत खस्ता हो गई है। इस कारण आए दिन यह एंबुलेंस सड़कों पर खड़ी हुई देखी जा सकती है। शनिवार को भी तसहील रोड पर एक एंबुलेंस में पंक्चर हो गया। जिसके चलते यहां लंबा जाम लग गया। पता चला कि एंबुलेंस में स्टपनी भी नहीं है। बीच सड़क में खड़ी एंबुलेंस ने लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी। सरधना सीएचसी में आपातकाल के लिए 108 व गर्भवती महिलाओं के लिए 102 एंबुलेंस तैनात हैं। मगर यह एंबुलेंस देखरेख के अभाव में खस्ता हो चुकी हैं। आए दिन एंबुलेंस खराब होने की सूचना मिलती है। खराबी के चलते यह एंबुलेंस कहीं भी सड़क पर खड़ी मिल जाएंगी। शनिवार को तहसील रोड पर 108 एंबुलेंस जवाब दे गई। बीच सड़क में खड़ी एंबुलेंस का एक पहिया गायब था। एंबुलेंस के कारण यहां लंबा जाम लग गया। पता चला कि एंबुलेंस के पहिए में पंक्चर हो गया है और दूसरी स्टपनी भी नहीं है। इसलिए जब तक पंक्चर जुड़कर नहीं आता है, एंबुलेंस बीच सड़क में खड़ी रहेगी। जाम के खलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Sort:  

Good news visit my profile to sir