साइबर ठगों नें रुकवा दी गरीब की बेटी की शादी।

in #meerutcybercrime2 years ago (edited)

मेरठ। साइबर क्राइम की जड़े मजबूती से बढ़ रही हैं आए दिन साइबर ठग भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर में देखने को मिला है।

बुधवार को श्याम नगर निवासी इरशाद पुत्र फैयाज ने बताया कि उसके फोन पर एक अज्ञात फोन आया फोन करने वाले आरोपी ने इरशाद को बताया कि तुम्हारी एक करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है।

लॉटरी के रुपए लेने के लिए तुम्हें सरकारी टैक्स के रुपए जमा करने होंगे इस दौरान साइबर ठग ने इरशाद को एक नंबर दिया जिस पर आरोपी ठग ने इरशाद से ₹ 25 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। और अपने फोन को बंद कर लिया। आरोपी ठग का फोन बंद होने पर इरशाद को ठगी का अहसास हुआ तो इरशाद ने मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट पुलिस को दी। पुलिस कर्मियों ने इरशाद को साइबर क्राइम में शिकायत करने की बात कहते हुए साइबर क्राइम कार्यालय भेज दिया इरशाद ने आरोपी ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

इरशाद मजदूरी कर करता है परिवार का पालन पोषण
श्यामनगर निवासी इरशाद मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है इरशाद ने कुछ रुपए अपनी बेटी की शादी के लिए इकट्ठे किए हुए थे।IMG-20220506-WA0001.jpg