यातायात नियमों की शक्ति 15 दिन बाद खूब कटेंगे चालान।

in #meerutchalan2 years ago

मेरठ। आईटीएमएस ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के 9 चौराहों को लैस किया जा रहा है क्रांति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन कर दिया है आईटीएमएस के तहत अभी तक सभी चौराहों पर आरएलवीडी रेड लाइट वायलेशन डिस्ट्रक्शन कैमरा और ए एनपीआर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन लगाए गए हैं।
फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी रेगुलेशन और एसओएस सेवा अवर सोल का पैनिक बटन भी लगाया जाएगा यह दोनों तकनीक लगने के बाद सभी चौराहों को संचालित कर दिया जाएगा।
यह सभी चौराहे आई टी एम एस में शामिल होंगे

तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा,कमिश्नरी आवाज़ चौराहा, कमिश्नरी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा, एल ब्लाक तिराहा और इव्ज चौराहा संचालित किए जाएंगे।

इस दौरान एसपी ट्रैफिक श्रीवास्तव ने बताया
शहर के 9 चौराहों को आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा अभी तक एनईसी कंपनी का काम पूरा नहीं हो पाया है अगले 15 दिनों में काम पूरा हो जाएगा उसके बाद इन चौराहों पर आईटीएमएस से यातायात नियमों का पालन कराया जाएगा उसके बाद धीरे-धीरे पुलिसकर्मियों को इन चौराहों से हटाया जाएगा इसमें प्रत्येक दिन 200 चालान कटने की सुविधा उपलब्ध होगी श्रीवास्तव ने बताया चालान कटने के बाद वादी के पते पर भेज दिया जाएगा।