नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।

in #meerutbathak2 years ago

मेरठ। IMG_20221007_082327.jpgविकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी। आगामी नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के क्रियांवयन एवं संचालन के लिए कार्मिको की डयूटी चार्ट, परिवहन व्यवस्था, काउंटिंग स्थलों का निरीक्षण, वीडियोग्राफी, कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन, कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था सहित समस्त बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अभी से निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव पूर्व तैयारी किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। समस्त एस.डी.एम, ए.सी.एम चुनाव बूथ, काउंटिंग स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का अभी से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर लें। जिलाधिकारी ने कहा, बी.एल.ओ से संबंधित की जा रही कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुये लगातार उसकी मॉनीटरिंग करें तथा अपने क्षेत्रांतर्गत बीएलओ को आवश्यक निर्देश देकर कार्यों को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें तथा यह भी कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम से संबंधित की जा रही कार्यवाही के लिए राजनीतिक दलों के साथ समन्वय बनाते हुये उन्हें आवश्यक सूचनाएं समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Sort:  

Please like my post sir please like 🙏🙏🙏🙏🙏