10 मई क्रांति दिवस के लिए मेरठ में तैयारी।

in #meerut2 years ago

Screenshot_20220508-020833_Chrome.jpg
...18 57 की क्रांति की शुरुआत यूपी के मेरठ से हुई थी मेरठ में 10 मई को सरकारी अवकाश रहता है प्रदेश मै 10 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की तैयारी है लखनऊ से इस संबंध में मौखिक कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन को दी गई है।
और क्रांति दिवस मनाने के लिए 4 दिन का समय बचा है
ऐसे में सरकारी अमला क्रांति दिवस का भव्य मनाने में जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है।
मेरठ मंडल के कमिश्नर नए संबंध में सभी सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश निर्देश देते हुए कार्यक्रमो की तैयारियां भी परखी।
औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक पर तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर सभी अफसर तैयारी में जुट गए। औघड़नाथ मंदिर( काली पलटन मंदिर) 1857 क्रांति के उदगम स्थल हैं। यहीं से क्रांति की शुरुआत हुई थी। मंदिर समित और प्रशासन व मेरठ वासियों की तरफ से यहां हर साल 10 मई को शहीदों को नमन क्या जाता है।