मेरठ:ललितपुर और चंदौली कांड की सीबीआई जांच की मांग

in #meerut2 years ago

मेरठ:IMG_20220507_142848.jpgउत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो जाने और जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने हाल ही में हुई ललितपुर और चंदौली की घटनाओं का हवाला देते हुए सीएम के नाम सौंपा। ज्ञापन में इन दोनों घटनाओं की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अंकुश चौधरी ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आलम यह है कि मुख्यमंत्री के जनपद में ही एक के बाद एक हत्या की ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं। मगर पुलिस खामोश बैठी है। इतना ही नहीं सड़कों के साथ-साथ अब थानों में भी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। क्योंकि खाकी ही अब महिलाओं को निशाना बना रही है। हाल ही में ललितपुर जिले के एक थाने में थानेदार द्वारा दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का हवाला देते हुए अंकुश चौधरी ने आरोप लगाया कि योगी की पुलिस ही महिलाओं की दुश्मन बन गई है। चंदौली में पुलिसकर्मियों द्वारा दो सगी बहनों को घर में घुसकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने के मामले में भी अभी तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह थानों में बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उसे देख कर ऐसा लगता है कि यह हिंदुस्तान नहीं तालिबान है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह यूपी को तालिबान नहीं बनने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें बड़ा आंदोलन की क्यों ना चलाना पड़े। आप कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के नाम सौंपे ज्ञापन में ललितपुर और चंदौली में हुई दोनों घटनाओं की सीबीआई जांच कराए जाने और इस कांड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान गुरविंदर सिंह, ताहिर, अनिल कुमार, संजय, कुलदीप त्यागी, बबली और सोनम आदि मौजूद रहे।