मेरठ : सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी में होगा नौचंदी मेला

in #meerut2 years ago

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलक्टेIMG_20220507_102326.jpgट कार्यालय में नौचंदी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नौचंदी मेले में साफ-सफाई, कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा, इस वर्ष मेला प्रांतीय हो जाने के कारण जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु स्टॉल आदि लगाकर जनसाधारण को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे कि आमजन शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकें। कहा, सम्पूर्ण मेला सीसीटीवी कैमरे/ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहेगा। निर्देशित किया, पटेल मंडप में होने वाले कार्यक्रमों का रोस्टर तैयार किया जाए तथा अधिकारी रोस्टर के अनुसार वहां का निरीक्षण करें। पटेल मंडप पर अच्छी पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि जो भी बिजली के खंभे जर्जर स्थिति में है, उनको तुरंत बदलवाया जाये। मेले में कम्पोजिट व मोबाइल टायलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। नौचंदी मेले का प्रचार प्रसार कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा, नौचंदी मेले में लगाये जाने वाले होर्डिग्स व स्टैंडी के लिए जगह का चयन कर लिया जाये। मेले में अगर कहीं गड़डे है तो वहां मिट्टी डालकर उसको समतल किया जाये तथा उस पर पानी का छिड़काव किया जाये। इस वर्ष मेला प्रांतीय हो जाने के कारण मेले को भव्य रूप में मनाया जाए। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।