अब चलते चलते ही चार्ज हो सकेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मेरठ के छात्रों ने किया नया आविष्कार

in #meerut2 years ago

जल्द ही बिजली से चार्ज होने वाली गाड़ियों के जरिए भी लंबी दूरियां तय की जा सकेंगी. दरअसल एमआईईटी के अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर द्वारा एक ऐसा अनोखा आविष्कार किया गया है जिससे गाड़ियां चलते वक्त भी चार्ज होती रहेंगी.दूर होगी डिस्चार्ज होने की दिक्कतएमआईईटी के अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर के सागर कुमार और रोहित राजभर ने एक ऐसा अविष्कार किया है, जो चलती इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करता रहेगा. इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिस्चार्ज होने की समस्या दूर होगी और कहीं रास्ते पर फंसने का डर भी नहीं रहेगा. इस सुविधा के बाद डीजल और पेट्रोल गाड़ियों की तरह ही अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी लंबी दूरियां तय कर सकेगी.मेरठ के हैं दोनों ही छात्रउत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एमआईईटी कालेज के दो छात्रों सागर और रोहित ने मिलकर वायरलेस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम बनाया है, जो कि गाड़ी को चलते-चलते चार्ज करने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि हमने देखा कि पर्यावरण को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां तो सड़कों पर चल रही है.लेकिन चार्जिग स्टेशन सीमित होने के कारण लंबी दूरियां नहीं तय कर पाती हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वायरलेस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम बनाया है, जो चलती गाड़ी को चार्ज करता रहेगा.IMG_20220619_154729.jpg