सातों नवीन शासकीय चि दतिया के मेडिकल कॉलेज के माइक्रो-बायोलोजी विभाग को मिली 3 एमडी सीट्स*

in #medikal2 years ago

मेडिकल कॉलेज दतिया की एक और उपलब्धि

FB_IMG_1656421261390.jpgचिकित्सा महाविद्यालय के नए अधिष्ठाता डॉ दिनेश उदेनिया के द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत से ही दतिया मेडिकल कॉलेज दिन प्रतिदिन नवीन नवीन उपलब्धि हासिल कर रहा है । ऐसी ही एक नवीन उपलब्धि, मेडिकल कॉलेज के माइक्रो-बायोलोजी ने हासिल की है । इस विभाग को तीन एमडी की सीट्स वर्ष 2022-2023 के शिक्षण सत्र के लिए प्राप्त हुई हैं। ज्ञात हो कि एनएमसी ने माइक्रो-बायोलॉजी विभाग का इंस्पेक्शन किया था जिसके पश्चात यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह दतिया और मेडिकल कॉलेज के लिए गर्व का विषय है और हम इस जिमेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं।
माइक्रो- बायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ किरण त्रिपाठी ने डीन डॉ दिनेश उदेनिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारी तैयारी पूरी है और हम इस वर्ष एमडी की सीट्स भर कर मेडिकल कॉलेज दतिया को गौरवान्वित करेंगे।

डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने कहा कि अभी 5 और विभागों को एमडी सीट्स मिलना बाकी है।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews

गुड कवरेज

Nice